गुरुवार, 10 अगस्त 2017

वन्यजीव अभ्यारण्य एवं जंतुआलयों की 11 short trick

Short Trik Rajasthan के अभ्यारण्यों की


राजस्थान के अभ्यारण्य एवं जंतुआलयों की 11 short gk trick लाया हूँ। आप राजस्थान के wildlife sancuatry की 11 ट्रिक को आसानी से याद रख पाओगे।

जयपुर के अभ्यारण्यों की ट्रिक

जयपुर जिले में स्थित वन्यजीव अभ्यारण्यों " की ऐसी short trick जो बहुत ही सरल और आसान हैं; जिसे एक बार पढ़ने पर स्थायी रूप से याद हो जाये।  तो चलिए आपको बता रहा हूँ :- मान लो अपना कोई दोस्त अपन को कह रहा हैं कि "जाय न जमवा" मतलब आज जीमने (खाना खाने ) मत जाना)। आपने देखा कितनी आसानी से jaipur ke wild life santuary याद हो गई। नीचे विस्तार से बताया गया हैं ।
ट्रिक = जाय ना जमवा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जाय जयपुर में स्थित वन्य जीव अभ्यारण्य
ना नाहरगढ़
जमवा जमवारामगढ़

राजस्थान के जंतुआलय

 Rajasthan में पांच जंतुआलय (jantuaaly) हैं जो बीकानेर ( bikaner) , जोधपुर (jodhpur) , जयपुर (jaipur) , उदयपुर (udaipur) और कोटा (kota) में स्थित हैं।
जब exam में जंतुआलय के स्थान से related question आता हैं तो हम कंफ्यूजन होकर गलत answer लिख कर आ जाते हैं। इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए मैंने आपके लिए एक ऐसी शार्ट ट्रिक hindi में बनाई है जो बहुत ही सरल है।

 ट्रिक :- जंतु बीजो जाय उदा को। उदा के किसी जानवर के जाने की बात हैं। नीचे बहुत ही सरल तरीके से ट्रिक का विस्तार किया गया हैं।
अब आया मजा राजस्थान rajasthan ke jantuaalu जंतुआलय कितनी आसानी से याद रख सकते है,
ट्रिक = जंतु बीजो जाय उदा को।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जंतु राजस्थान के जंतुआलय
बी बीकानेर(अब बन्द किया जा रहा हैं)
जो जोधपुर
जाय जयपुर
उदा उदयपुर
को कोटा


गोडावण Great Indian Bustred

राज्य पक्षी (rajasthan states bird ) गोडावण के निवास क्षेत्र की short trick शॉर्ट ट्रिक हिंदी में।
गोडावण, जिसका वैज्ञानिक नाम ग्रेट इंडियन बस्टर्ड (great indian bustred) है। राजस्थान में गोडावण किस -किस जगह पाया जाता हैं इसे आप बहुत ही आसान तरीके से याद रख पाओगे।
मान लो कोई गोडावण Great Indian Bustred को कह रहा हैं कि " गोडावण मर जाये तो आज शोक शोरबां में मनेगा " इसकी ट्रिक है :- गोडावण मरजै,शोक आज शोरबां में
तो दोस्तो कितनी आसानी से गोडावण के निवास क्षेत्र को याद कर लिया। नीचे आप short trick को विस्तार से समझ लीजिए।
ट्रिक = गोडावण मरजै,शोक आज सोरबां में ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गोडावण गोडावण पाया जाता हैं
मरजै मरू उद्यान (जैसलमेर)
शोक आज सोंकलिया (अजमेर)
सोरबां में सोरसेन (बांरा)

चम्बल राष्ट्रीय अभ्यारण्य ( Chambal National Sanctuary ) 

चम्बल राष्ट्रीय अभ्यारण्य ( Chambal National Sanctuary ) का फैलाव  जिन राज्यों  में हैं। भारत के उन राज्यों की general knowledge ट्रिक hindi में, जिनमें चम्बल नेशनल सैंक्चुअरी का विस्तार हैं।
ट्रिक = चम्बल के मध्य राज उत्तरा ।    इस ट्रिक को हम इस प्रकार समझ सकते है कि चम्बल के बीच राज उतर आया है। नीचे ट्रिक Trick का विस्तार दिया जा रहा है।
ट्रिक = चम्बल के मध्य राज उत्तरा ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
चम्बल चम्बल राष्ट्रीय उद्यान
के ××××
मध्य मध्यप्रदेश
राज राजस्थान
उत्तरा उत्तरप्रदेश

Talchhapar sanctuary प्रसिद्ध क्यों हैं कारण

 चूरू जिले के सुजानगढ़ में तालछापर अभ्यारण्य Tal chhapar Sanctuary स्थित है। हरेक अभ्यारण्य Sanctuary की अपनी कोई न कोई विशेषता होती है जिसके कारण वह अभ्यारण्य फेमस Famous होता है। तालछापर अभ्यारण्य की भी एक विशेषता है जिसके कारण वह प्रसिद्ध है ।
तो चलिये आपको वो ट्रिक हिंदी में बता रहा हूँ जिसके कारण Talchhapar sanctuary प्रसिद्ध है
 ट्रिक को इस प्रकार समझ सकते है कि कोई काली कुरंज ताल (तालाब) को चूसने का बोल रही है।
 ट्रिक Trick को विस्तार से समझें


ट्रिक = ताल सुचू काली कुंरज ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
ताल सुचू तालछापर (सुजानगढ़) चुरू
काली काले हिरन
कुंरज कुंरजा


मुकुन्दरा हिल्स राष्ट्रीय अभ्यारण्य Mukundra hills national park

Short Trick in hindi उन जिलों की जिनमें मुकुन्दरा हिल्स राष्ट्रीय अभ्यारण्य Mukundra hills national park विस्तृत हैं ।
Mukundra hills national park राज्य के कोटा kota,चित्तौड़गढ़ chittaudgadh, बूँदी bundi, झालावाड़ jhalawad जिलों में विस्तृत हैं।
इन जिलों को आप हमारे द्वारा बनाई गई सरल gk hindi ट्रिक से याद रख सकते हो।
आसान ट्रिक हैं:- मुकुन्दरा का चित्त बूझा
इस Trick का नीचे विस्तार बताया गया हैं।
ट्रिक = मुकुंदरा का चित्त बुझा ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
मुकुंदरा मुकुन्दरा हिल्स का विस्तार क्षेत्र
का कोटा
चित्त चित्तौड़गढ़
बू बूँदी
झाल झालावाड़


सरिस्का अभ्यारण्य Sarika sanctuary में स्थित पठार knap

सरिस्का अभ्यारण्य sariska sanctuary में स्थित पठार कौन-कौनसे हैं,उनके नाम क्या है ?
सरिस्का अभ्यारण्य Sarika sanctuary में स्थित पठार knap को याद करने की शॉर्ट ट्रिक हिंदी में
सरिस्का sanctuary अभ्यारण्य में दो पठार हैं 1.कांकनवाड़ी पठार kakanwadi knap
 2.क्रास्का पठार kraska knap
इन दोनों पठारों को आप मेरे द्वारा बनाई गई Short Trick in hindi से बिना भूले याद रख पाओगे।
 तो याद कर लीजिए :- सरस का क्रोस
नीचे विस्तार से समझिये।
ट्रिक = सरस का क्रोस ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
सरस सरिस्का अभ्यारण्य में स्थित पठार
का कांकनवाड़ी पठार
क्रोस क्रासका पठार

Rajasthan में तीन बाघ परियोजनाएं Tiger Project

राजस्थान Rajasthan में तीन बाघ परियोजनाएं Tiger Project संचालित हैं
1.सवाई माधौपुर के रणथम्भौर अभ्यारण्य Ranathambhaur sanctuary
 2. Kota के मुकुन्दरा हिल्स नेशनल पार्क Mukundra hills national park 
3.अलवर के सरिस्का अभ्यारण्य Sariska sanctuary में Tiger Project संचालित हैं।

 जब compitition exam का पेपर हमारे सामने आता है तो फिर हमेशा की तरह कंफ्यूजन में फंस जाते है।
 बाघ परियोजना जहाँ-जहाँ संचालित है उनके कंफ्यूजन को दूर करने का प्रयास किया है हमने इस ट्रिक द्वारा।
आप hindi में ट्रिक को समझ सकते है :- बाघ रण ( जंगल forest ) में चर रहा है।
 विस्तार से समझ सकते हैं।
ट्रिक = बाघ रन में सरे ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
बाघ बाघ परियोजनाएं
रण रणथम्भौर (सवाई माधोपुर)
में मुकुंदरा हिल्स (कोटा)
सरे सरिस्का (अलवर)

सीतामाता अभ्यारण्य Seetamata Sanctuary का विस्तार

राजस्थान Gk Trick हिंदी मेंसीतामाता अभ्यारण्य Seetamata Sanctuary का विस्तार जिन जिलों में हैं।
सीतामाता अभ्यारण्य राज्य के तीन जिलों उदयपुर (udaipur), प्रत्तापगढ़ (paratapgadh), चित्तौड़गढ़ (chittaudagadh) में फैला हुआ है।
 इन जिलों को याद करने की सरल और आसान rajasthan gk in hindi ट्रिक, मैं आपको बताने जा रहा हूँ।
ट्रिक को आप इस तरीके से याद कर सकते हैं कि सीता नामक महिला को उदय नामक पहाड़ पर चढ़ने का कहा जा रहा है
तो दोस्तो देखा आपने कितनी आसानी से हम इस Trick को याद रख पाये।
 नीचे ट्रिक का विस्तार दिया जा रहा है जिससे ट्रिक आसानी से समझ आ जाये।
ट्रिक = सीता उदय पर चढ़ ।
सीता सीता माता अभ्यारण्य
उदय उदयपुर
पर प्रतापगढ़
चढ़ चित्तौड़गढ़


धौलपुर (Dhaulapur ) जिले में स्थित Wild Life Sanctuary

राजस्थान Rajasthan के धौलपुर (Dhaulapur ) जिले में स्थित Wild Life Sanctuary (वन्य जीव अभ्यारण्य) की Easy Short Trick in hindi में बताने जा रहा हूँ। धौलपुर जिले में प्रमुख वन्यजीव अभ्यारण्य (वाइल्ड लाइफ Sanctuary प्रमुख हैं :- रामसागर Ramsagar वन्यजीव अभ्यारण्य , केसरबाग kesarbag वन्यजीव अभ्यारण्य और वन-विहार van vihar अभ्यारण्य
इन वन्यजीव ( वाइल्ड लाइफ) अभ्यारण्यों को इस ट्रिक द्वारा याद कर सकते हो।

ट्रिक है :- धौरा के वन (रेत के टीलों में स्थित जंगल)।
कितनी आसान ट्रिक हैं जो एक बार में ही याद हो जाये।


ट्रिक = धौरा के वन ।
धौ धौलपुर में स्थित वन्यजीव अभ्यारण्य
रा रामसागर
के केसरबाग
वन वन-विहार


चम्बल राष्ट्रीय अभ्यारण्य ( Chambal National Sanctuary ) 

चम्बल राष्ट्रीय अभ्यारण्य ( Chambal National Sanctuary ) का फैलाव Rajasthan के किन-किन जिलों में हैं। राजस्थान के उन जिलों की general knowledge ट्रिक hindi में, जिनमें चम्बल नेशनल सैंक्चुअरी का विस्तार हैं। राजस्थान के धौलपुर (Dhaulpur),करौली ( karauli),सवाई माधौपुर (swami madhupur),बूँदी (bundi) और कोटा (kota) में चम्बल अभ्यारण्य विस्तृत हैं। ये जिले याद हो जाएंगे इस ट्रिक से :- चम्बल आभौ धौकर सवा बून्द को निकाल। इस ट्रिक को हम इस प्रकार समझ सकते है कि चम्बल आकाश (आभौ) को धौकर उसमे से सवा बून्द को निकाल रही हैं। नीचे ट्रिक Trick का विस्तार दिया जा रहा है।
उन राज्यों के नाम जिनमे चंबल राष्ट्रीय उद्यान स्थित हैं। Compitition Exam में इससे Related कई प्रश्न पूछे जाते हैं। आप इस ट्रिक के द्वारा बहुत ही आसान तरीके से प्रश्नों को हल कर सकते हो, तो देर किस बात की।
ट्रिक = चम्बल आभो धौकर सवा बुंद को निकाल ।
चम्बल आभो चम्बल राष्ट्रीय अभ्यारण्य
धौ धौलपुर
कर करौली
सवा सवाई माधौपुर
बूंद बूँदी
को कोटा
निकाल ×××××



.
आपकी राय
ये पोस्ट आपको कैसी लगी,
इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते है जिससे हम और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। 
हमारे ब्लॉग पर आने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।इसी तरह हमारा मनोबल बढाते रहिये !