बुधवार, 30 अगस्त 2017

हमारे साथ पढ़िए राजस्थान के एकीकरण की Short Trick

Rajasthan Ke Ekikaran ki Short Trick



मत्स्य संघ के राज्य जो UP में विलय चाहते थे

राजस्थान का एकीकरण सात चरणों में पूरा हुआ। ये राजस्थान के एकीकरण का प्रथम चरण था जिसमें अलवर , भरतपुर , धौलपुर व करौली रियासत शामिल थी। मत्स्य संघ की धौलपुर और भरतपुर रियासत उत्तरप्रदेश में शामिल होना चाहती थी लेकिन शंकरराव देव समिति की सिफारिश पर मत्स्य संघ को वृहत राजस्थान में मिला दिया।
ट्रिक द्वारा याद कीजिए जो राज्य यूपी में विलय चाहते थे।
ट्रिक = मत उत्तर में धूल भर।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
मत उत्तर में मत्स्य संघ के राज्य उत्तरप्रदेश में विलय के इच्छुक
धूल धौलपुर
भर भरतपुर

मत्स्य संघ में शामिल रियासतें 

18 मार्च , 1948 को राजस्थान के प्रथम चरण मत्स्य संघ का उद्घाटन श्री एन. वी. गाडगिल के हाथों हुआ।
मत्स्य संघ का नामकरण के. एम . मुंशी के आग्रह पर रख गया। धौलपुर महाराजा उदयभानसिंह को राजप्रमुख , करौली महाराजा को उपराजप्रमुख , श्री शोभाराम कुमावत को प्रधानमंत्री तथा अलवर को राजधानी बनाई गई।
मत्स्य संघ में शामिल रियासतों की ट्रिक -
ट्रिक = मत A B C D ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
मत मत्स्य संघ में शामिल
A अलवर
B भरतपुर
C करौली
D धौलपुर


दूसरे चरण में शामिल रियासतें 

 राजस्थान के एकीकरण के दूसरे चरण राजस्थान संघ का 25 मार्च , 1948 को गठन किया गया।
कोटा को राजस्थान संघ की राजधानी , कोटा के महाराव भीमसिंह को राजप्रमुख , बूँदी महाराजा बहादुर सिंह को उपराजप्रमुख तथा गोकुललाल असावा को प्रधानमंत्री बनाया गया।
इस चरण का उद्घाटन श्री गाडगिल के हाथों सम्पन्न हुआ।
दूसरे चरण में शामिल रियासतों को हमारे द्वारा बनाई ट्रिक से याद रखने में आसानी रहेगी।
ट्रिक = बांस बूंदशाह की झाड़ू को प्रकोटो दे ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
बांस बांसवाड़ा
बूंद बूँदी
शाह शाहपुरा
की किशनगढ़
झा झालावाड़
डूं डूंगरपुर
को कोटा
प्र प्रतापगढ़
को ××××
टो टोंक
दे दूसरे चरण में शामिल

चौथे चरण में शामिल रियासतें 

चतुर्थ चरण को वृहत राजस्थान के नाम से जाना जाता हैं जिसका विधिवत उद्घाटन 30 मार्च , 1949 को वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया।
जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह / मानसिंह द्वितीय को आजीवन राजप्रमुख , उदयपुर महाराणा भूपालसिंह को महाराज प्रमुख , कोटा के महाराव भीमसिंह को उपराजप्रमुख व हीरालाल शास्त्री को प्रधानमंत्री बनाया गया।
नीचे इस चरण में शामिल रियासतों की ट्रिक दी जा रही हैं।
ट्रिक = चार वृत्त जोधा जाय बीकजै।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
चार वृत्त चौथा चरण(वृहत्त राज.)
जोधा जोधपुर
जाय जयपुर
बीक बिकानेर
जै जैसलमेर