शनिवार, 20 मई 2023

हर देश में तू , हर वेश में तू

  




                                  हर देश में तू , हर वेश में तू
हर देश में तू , हर वेश में तू
तेरे नाम अनेक , तू एक ही है।
तेरी रंगभूमि यह विश्वधरा
सब खेल में , मेल में , तू ही तू है।
सागर से उठा बादल बनके
बादल से बहा जलधार बना।
फिर नहर बना , नदियाँ गहरी
तेरे भिन्न प्रकार , तू एक ही है।
चींटी से अणु परमाणु बना
सब जीव जगत का रूप लिया।
कहीं पर्वत वृक्ष विशाल बना
सौंदर्य तेरा , तू एक ही है।
यह दिव्य दिखाया है जिसने
वह है गुरुदेव की पूर्ण दया।
' तुकड्या' कहे और न कोई दिखा
बस मैं और तू , सब एक ही है।



आपकी राय
ये पोस्ट आपको कैसी लगी,
इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते है जिससे हम और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। 
हमारे ब्लॉग पर आने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।इसी तरह हमारा मनोबल बढाते रहिये !