बुधवार, 16 अगस्त 2017

7 GK Short Trick राजस्थान के पशु सम्पदा की

Rajasthan के पशु सम्पदा की जीके ट्रिक

19 वीं पशुगणना 2012 के अनुसार राज्य में 133.24 लाख गौवंश हैं । पशुगणना 2007 की तुलना में 12.05 लाख की वृद्धि हुई हैं ।

सर्वाधिक गौवंश वाले जिलों की ट्रिक


राज्य में सर्वाधिक Predominant गौवंश cow breed उदयपुर व चित्तौड़गढ़ में तथा न्यूनतम गौवंश धौलपुर जिले में है ।
 देश की बात की जाए तो सर्वाधिक गौवंश मध्यप्रदेश madhyapradesh में है। देश में गौवंश की दृष्टि से राजस्थान का पांचवां स्थान हैं ।
राजस्थान के सर्वाधिक गौवंश वाले जिलों की शार्ट ट्रिक प्रस्तुत है ।
 ट्रिक : गाय सर्वदा ऊँची है यानि आप ट्रिक को समझ सकते हैं कि गाय का स्थान हमेशा ऊँचा होता हैं ।
ट्रिक = गाय सर्वदा ऊँची है।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गाय सर्वदा गाय (गौवंश) सर्वाधिक
ऊँ उदयपुर
ची चित्तौड़
है ××××

Animals Observance Schools;पशुपालन स्कूल

जिन स्थानों पर पशुपालन स्कूल स्थित हैं? (कुल तीन पशुपालन स्कूल है। )

राजस्थान में तीन पशुपालन स्कूल Animals Observance Schools है जो राज्य के जोधपुर Jodhpur , कोटा Kota , जयपुर Jaipur जिलों में संचालित हैं ।

Rajasthan में किन - किन स्थानों पर पशुपालन स्कूल संचालित हैं। जानने के लिए मेरे द्वारा प्रस्तुत आज की ट्रिक पढ़िए ।

ट्रिक है :- स्कूल में पशु जोधा को जाय
कितनी सरल और आसान ट्रिक हैं राजस्थान में संचालित पशुपालन स्कूल को याद करने की ।
आगे अच्छी तरह से ट्रिक को विस्तार से समझाया गया हैं ।
ट्रिक = पशु स्कूल में जोधा को जाय।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
पशु स्कूल में पशुपालन स्कूल स्थित है
जोधा जोधपुर
को कोटा
जाय जयपुर

राष्ट्रीय मत्स्य बीज उत्पादन फार्म की शॉर्ट ट्रिक

राजस्थान में मत्स्य पालन Fisheries केवल अंतर्देशीय जलक्षेत्रों में ही किया जाता हैं ।
 यहाँ मुख्यतः कॉमन कार्प coman carp, सिल्वर कार्प silver carp एवं ग्रास कार्प grass carp (विदेशी प्रजाति) तथा कतला , रोहूमृगल (देशी प्रजाति ) की मछलियां पाली जाती हैं।

राज्य में वर्तमान में 15 मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यरत हैं 
1982 में राज्य सरकार द्वारा स्वतंत्र मत्स्य विभाग की स्थापना की गई
मत्स्यपालन में प्रशिक्षण हेतु ' मत्स्य प्रशिक्षण विद्यालय , उदयपुर ' में कार्यरत है और विभिन्न सर्वेक्षण एवं अनुसन्धान कार्यों हेतु ' मत्स्य सर्वेक्षण एवं अनुसन्धान कार्यालय ' भी उदयपुर में कार्यरत है ।

2 राष्ट्रीय मत्स्य बीज उत्पादन फार्म कासिमपुरा ( कोटा ) तथा भीमपुरा ( बांसवाड़ा ) में कार्यरत हैं ।
इन राष्ट्रीय मत्स्य बीज उत्पादन फार्म की शॉर्ट ट्रिक प्रस्तुत हैं ।

ट्रिक = मत्स्य बीज बाँस भी कांस को।
ट्रिक शब्दट्रिक विवरण
मत्स्य बीजराष्ट्रीय मत्स्य बीज उत्पादन फार्म
बाँस भीबांसवाड़ा , भीमपुरा
कांस कोकासिमपुरा , कोटा



🔗 वन्यजीव अभ्यारण्य एवं जंतुआलयों की 11 short trick
🔗 जानिए राजस्थान के आखेट निषिद्ध क्षेत्रों की 6 Gk Tricks हिन्दी में
🔗 क्या आप पढ़ना नहीं चाहेंगे Rajasthan के भोगौलिक क्षेत्रों की 13 Gk Short ट्रिक

गाय की नस्लें जो दूध और भारवहन के लिए प्रसिद्ध है

गाय की नस्लें जो दूध व भारवहन के लिए प्रसिद्ध हैं Famous breed of cows for sumpter And Milk .

 गाय की कांकरेज Kankrej और हरियाणवी Hariyanvi ऐसी नस्लें हैं जो दूध और भार milk and sumpter दोनों के लिए प्रसिद्ध हैं ।
राजस्थान जनरल नॉलेज ट्रिक हिन्दी में - गाय भादवा का हरि
आगे ट्रिक के विस्तार को पढ़कर आसानी से समझ में आ जाएगी।
ट्रिक = गाय भादवा का हरि।
ट्रिक शब्दट्रिक विवरण
गाय भा दवागाय की भारवाही व दूध के लिए प्रसिद्ध नस्ले
काकांकरेज
हरिहरियाणवी


गाय की दूधवाही नस्लों की ट्रिक

गाय की वो नस्लें जो दूध के लिए प्रसिद्ध हैं ( famous Breed of cows for milk )

गाय की दूध के लिए प्रसिद्ध नस्लों को ट्रिक द्वारा याद कीजिए कि :-  गाय का दूध थोड़ा गिरा है ।

Trick को आगे विस्तार से बताया जा रहा है जो आसानी से आपके दिमाग में स्थायी जगह बना लेगी ।
 कितनी सरल ट्रिक है तो दोस्तों शेयर करना न भूले ।
ट्रिक = गाय का दूध थोड़ा(रा) गिरा ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गाय का दूध गाय की दुधारू नस्लें
थो थारपारकर
(ड़ा) रा राठी
गिरा गिर

sumpter Breed of cow गाय की भारवाही नस्लें

गाय की प्रमुख नस्लें Breed ; गीर , थारपारकर , नागौरी , राठी , कांकरेज , हरियाणवी , मालवी , सांचौरी एवं मेवाती (जिसे कोठी भी कहा जाता है) हैं ।

इन नस्लों में मालवी और नागौरी मुख्यतः भारवहन Sumpter हेतु प्रसिद्ध हैं ।
नागौरी वंश का बैल दौड़ने में तेज , मजबूत , भारवाही तथा कृषि कार्यों के लिए उत्तम क्षमता वाला होता हैं। नागौरी वंश का मूलस्थान नागौर nagaur जिले का सुहालक प्रदेश है ।
मध्यप्रदेश का मालवा malwa क्षेत्र मालवी नस्ल का मूलस्थान है
 गाय की भारवाही नस्लों sumpter Breed of cow की मेरे द्वारा हिन्दी में शॉर्ट ट्रिक Rajasthan gk short trick in hindi बनाई गई है जिससे गाय की भारवाही नस्लों को आसानी से याद रख सकते हैं ।
ट्रिक = गाय का भार माना ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गाय का भार गाय की भारवाही नस्लें
मा मालवी
ना नागौरी


भैंस की प्रमुख नस्लें

सूरती, मुर्रा या खुंडी , जाफरावादी ,बदावरी , नागपुरी और मेहसाणा भैंस की मुख्य नस्लें breed of Buffalo हैं ।
भैंस की नस्लों को याद करने की आसान Short Trick hindi me ट्रिक है :-भैंसासुर मुन्ना बाजार में (घूम रहा है) ।
ट्रिक = भैंसा सूर मुन्ना बाजार में ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
भैंसा भैंस की नस्लें
सूर सूरती
मु मुर्रा
न्ना नागपुरी
बा बदावरी
जार जाफरावादी
में मेहसाना

आपकी राय

ये पोस्ट आपको कैसी लगी,
इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते है जिससे हम और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। 
हमारे ब्लॉग पर आने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।इसी तरह हमारा मनोबल बढाते रहिये !