गुरुवार, 17 अगस्त 2017

जीके वर्ग पहेली - 1

राजस्थान Gk पहेली












बाएं से दाएं

1. सम्प सभा की स्थापना करने वाले , जिनका जन्म बाँसियाँ गाँव मे एक बंजारे के घर हुआ - (3,2)
4. जोधपुर के राठौड़ो की एक उपाधि या कुल - (2)
5. जालोर दुर्ग की कुंजी , मारवाड़ के राजाओं की संकटकालीन राजधानी - (3)
7. बाराँ जिले में स्थित एक बावड़ी - (3)
9.राजस्थान में त्योहारों का आगमन एक त्योहार से होता है वो त्योहार जिस दिन होता है - (2)
10. राजस्थान की सबसे गहरी झील , उपनाम विवर्तनिक झील - (2)
12. वह लोकदेवता जिनका मुख्य पूजा स्थल भरतपुर के नगला जहाज में स्थित है - (2,2)
14. रेत , धूल - (2)
15. सौ - (2)
16. नाली , झरना - (2)
17. जहां के शासक से लड़ते हुए देवनारायणजी वीरगति को प्राप्त हुए - (3)
18. वाद्य यंत्र गुजरी और रावणहत्था में तारों की संख्या होती है - (2)
20. वर वधु के परिजन कन्यादान के बाद अपना उपवास खोलते है , कहलाता है - (4)
22. एक सुषिर वाद्य यंत्र , करना भील का वाद्य - (2)
23. जननी , माता - (1)

ऊपर से नीचे

1. राजसमन्द में मनाया जाने वाला त्योहार , जिसे अन्नकूट भी कहा जाता है - (4)
2. मृत व्यक्ति की बैकुंठी के आगे उसके रिश्तेदारों द्वारा किया गया प्रणाम - (3)
3. गाय की एक नस्ल जिसका प्रजनन केंद्र जयपुर के बस्सी में है - (3)
6. घमण्ड , गर्व - (2)
8. जायसी द्वारा रचित ग्रंथ , जिसमे अलाउद्दीन खिलजी तथा रत्नसिंह के बीच हुए युद्ध का वर्णन है - (4)
11. बाराँ जिले के शेरगढ़ अभ्यारण्य से गुजरने वाली मुख्य नदी - (4)
12. करणीमाता का मंदिर बीकानेर में जिस जगह स्थित है - (4)
13. प्राकृतिक झील जहाँ पर कपिलमुनि का मेला भरता है - (4)
16. पिता के ससुर , माँ के पिता - (2)
17. एकी आंदोलन का संबंध जिस जनजाति से था , राज्य की दूसरी सबसे बड़ी जनजाति - (2)
19. जंगल , कानन - (2)
21. समाज - (2)

आपकी राय

ये पोस्ट आपको कैसी लगी,
इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते है जिससे हम और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। 
हमारे ब्लॉग पर आने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।इसी तरह हमारा मनोबल बढाते रहिये !