आरटेट 2011 प्रथम लेवल प्रश्नपत्र
आरटेट 2011 प्रथम लेवल क्वेश्चन पेपर , rtet 2011 answer key , 2011 rtet first leve question paper , rtet 2011 paper download , download rtet answer key , आरटेट 2011 उत्तरकुंजी , डाउनलोड आरटेट 2011 पेपर , rtet-2011 first level paper in hindi , हिन्दी में rtet 2011 के प्रश्न उत्तरों सहित , डाउनलोड अध्यापक पात्रता परीक्षा पेपर , rajasthan teacher eligibility test paper , download old exam paper , rajasthan exam paper in hindi , old answer key download ,
खंड - १
बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र
1. " खिलौनों की आयु " कहा जाता है :
(1) पूर्व बाल्यावस्था को
(2) उत्तर बाल्यावस्था को
(3) शैशवावस्था को
(4) इनमें से सभी
2. निम्न में से कौनसी पूर्व बाल्यावस्था की विशेषता नहीं है :
(1) दल / समूह में रहने की अवस्था
(2) अनुकरण करने की अवस्था
(3) प्रश्न करने की अवस्था
(4) खेलने की अवस्था
3. उत्तर बाल्यावस्था में बालक भौतिक वस्तओं के किस आवश्यक तत्व में परिवर्तन समझने लगते हैं :
(1) द्रव्यमान
(2) द्रव्यमान और संख्या
(3) संख्या
(4) द्रव्यमान , संख्या और क्षेत्र
4. विकास का अर्थ है :
(1) परिवर्तनों की उत्तरोत्तर शृंखला
(2) अभिप्रेरणा के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर शृंखला
(3) अभिप्रेरणा एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर शृंखला
(4) परिपक्वता एवं अनुभव के फलस्वरूप होने वाले परिवर्तनों की उत्तरोत्तर शृंखला
5. विकास के संदर्भ में कौनसा कथन सत्य नहीं है :
(1) विकास की प्रत्येक अवस्था के अपने खतरे हैं
(2) विकास उकसाने / बढ़ावा देने से नही होता
(3) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से प्रभावित होता है
(4) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषताएं होती है
6. निम्न में से कौनसा विकासात्मक कार्य उत्तर बाल्यावस्था के उपयुक्त नही है :
(1) सामान्य खेलों के लिए आवश्यक कुशलताएँ सीखना
(2) पुरुषोचित या स्त्रियोचित सामाजिक भूमिकाओं को प्राप्त करना
(3) वैयक्तिक आत्मनिर्भरता प्राप्त करना
(4) अपने हमउम्र बालकों के साथ रहना सीखना
7. सामान्य परिपक्वन से पहले प्रशिक्षित करना प्रायः
(1) सामान्य कौशलों के निष्पादन के संदर्भ में बहुत लाभकारी होता है
(2) कुल मिलाकर हानिकारक होता है
(3) दीर्घकालिक दृष्टि से लाभकारी होता है
(4) लाभकारी हो या हानिकारक , यह इस पर निर्भर करता है कि प्रशिक्षण में किस प्रकार की विधि का प्रयोग किया गया है
8. पाँच वर्ष का राजू अपनी खिड़की के बाहर तूफान को देखता है। बिजली चमकती है और कड़कने की आवाज आती है। राजू शोर सुनकर उछलता है। बार बार यह घटना होती है। फिर कुछ देर शांति के पश्चात बिजली कड़कती है। राजू बिजली की गरजना सुनकर उछलता है। राजू का उछलना सीखने के किस सिद्धांत का उदाहरण है ?
(1) शास्त्रीय अनुबंधन
(2) क्रियाप्रसूत अनुबंधन
(3) प्रयत्न एवं भूल
(4) इनमें से कोई नही
9. सकारात्मक दण्ड का निम्न में से कौनसा उदाहरण है :
(1) मित्रों के द्वारा उपहास
(2) मित्रों के साथ समय बर्बाद करना
(3) मीनमेख निकलना बंद करना
(4) इनमें से सभी
10. निम्न में से कौनसा कथन अभिप्रेरणा एक प्रक्रिया के संदर्भ में उपयुक्त नही है :
(1) यह व्यक्ति को लक्ष्य की ओर ले जाता है
(2) यह व्यक्ति की शारीरिक आवश्यकताओं की संतुष्टि करता है
(3) यह मनोवैज्ञानिक आकांक्षा को प्राप्त करने में सहायता करता है
(4) यह व्यक्ति को अप्रिय स्थिति से दूर रखता है
11. किसी उद्दीपन के निरन्नतर दीये जाने से व्यवहार में होने वाला अस्थायी परिवर्तन कहलाता है :
(1) अभ्यस्थता
(2) अधिगम
(3) अस्थायी अधिगम
(4) अभिप्रेरणा
12. विद्यार्थियों की अभिवृत्तियों में परिवर्तन के लिए निम्न में सर किस विधि का प्रयोग अध्यापक को नही करना चाहिए :
(1) दबाव से किसी बात या विचार के लिए राजी करना
(2) किसी विचार को दोहराना अथवा दृढ़तापूर्वक व्यवहार
(3) किसी प्रशंसनीय व्यक्ति के द्वारा समर्थन एवं स्वीकृति
(4) संदेश के साथ साहचर्य स्थापित करना
13. उपलब्धि अभिप्रेरक के संबंध में निम्न में से कौनसा सही है :
(1) उपलब्धि अभिप्रेरक जीवित रहने के लिए आवश्यक है
(2) यदि व्यक्तिगत क्षमताओं की संतुष्टि महत्त्वपूर्ण है तो उपलब्धि अब्जिप्रेरक को विकास प्रेरक कहा जा सकता है
(3) यदि व्यक्तियों के मध्य प्रतियोगिता पर बल है तो उपलब्धि अभिप्रेरक को सामाजिक अभिप्रेरक कहा जा सकता है
(4) इनमें से सभी
14. 6 से 10 वर्ष की अवस्था में बालक रुचि लेना प्रारम्भ करते हैं :
(1) धर्म में
(2) मानव शरीर में
(3) यौन संबंधों में
(4) विद्यालय में
15. कौन सिद्धांत व्यक्त करता है कि मानव मस्तिष्क बर्फ की बड़ी चट्टान के समान है जो कि अधिकांशतः छिपी रहती है और उसमें चेतन के तीन स्तर स्तर है :
(1) गुण सिद्धान्त
(2) प्रकार सिद्धांत
(3) मनोविश्लेषणात्मक सिद्धांत
(4) व्यवहारवाद सिद्धांत
16. कुछ लोगों का कहना है कि जब बालकों को गुस्सा आता है तो वे खेलने को चले जाते हैं। जब तक कि पहले से अच्छा महसूस न करते , उनके व्यवहार में निम्न में निम्न में से कौन प्रतिरक्षा तंत्र प्रतिलक्षित होता है ?
(1) प्रक्षेपण
(2) विस्थापन
(3) प्रतिक्रिया निर्माण
(4) उदात्तीकरण
17. समायोजन से तात्पर्य स्वयं का विभिन्न परिस्थितियों में अनुकूलन करना है ताकि संतुष्ट किया जा सके।
(1) दूसरों को
(2) प्रेरकों को
(3) उद्देश्यों को
(4) आवश्यकताओं को
18. निम्न में से कौनसा व्यवहार भावनात्मक बाधा को प्रदर्शित नहीं करता है ?
(1) बाल अपराध
(2) कमजोरों को डराने वाला
(3) भगोड़ापन
(4) स्वालीनता
19. निःशक्त बालकों की शिक्षा के लिए प्रावधान किया जा सकता है :
(1) समावेशित शिक्षा द्वारा
(2) मुख्य धारा में डालकर
(3) समाकलन द्वारा
(4) इनमें से कोई नही
20. निम्न में से कौनसी मानसिक मन्दता की विशेषता नहीं है ?
(1) बुद्धि लब्धि का 25 से 70 के मध्य होना
(2) धीमी गति से सीखना एवं दैनिक जीवन की क्रियाओं को न कर पाना
(3) वातावरण के साथ अनुकूलन में कठिनाई
(4) अंतर्वैयक्तिक संबंधों का कमजोर होना
21. विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए निम्न में से कौनसा तरीका अधिक महत्त्वपूर्ण है ?
(1) सहशैक्षिक क्रियाओं का प्रावधान
(2) अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
(3) रुचियों की भिन्नता
(4) अध्यापक की भूमिका एवं विद्यालयी वातावरण
22. ' कमजोर वर्ग के बालक ' से तात्पर्य है :
(1) ऐसे अभिभावकों के बालक से जिनकी वार्षिक आय कम है
(2) ऐसे अभिभावकों के बालक से जो वंचित वर्ग में आते है
(3) ऐसे अभिभावकों के बालक से जो गरीबी रेखा की सीमा से नीचे की सीमा में आते है
(4) ऐसे कभिभावकों के बालकों से जो सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम सीमा की वार्षिक आय की सीमा से नीचे के वर्ग में आते है
23. ' शिक्षा का अधिकार अधिनियम , 2009 ' में निर्दिष्ट किया गया है की कक्षा - 1 से कक्षा - 5 तक यदि प्रवेश दिये गये विद्यार्थियों की संख्या दो सौ से अधिक है , तो विद्यार्थी - अध्यापक आवश्यक अनुपात होगा :
(1) तीस
(2) चालीस
(3) पैंतालीस
(4) पचास
24. क्रियात्मक अनुसंधान के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(1) यह अध्यापकों एवं शिक्षा व्यवसाय से जुड़े लोगों द्वारा किया जाता है
(2) यह किसी विशिष्ट समस्या के समाधान के लिए किया जाता है
(3) व्यापक स्तर पर निर्णय लेने के सूचना संकलन का कार्य इसमें किया जाता है
(4) स्थानीय स्तर पर रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए क्रियात्मक अनुसंधान किया जाता है
25. निम्न में से कौनसा कथन शिक्षण के बारे में सत्य नही हैं ?
(1) शिक्षण में सुधार किया जा सकता है
(2) शिक्षण औपचारिक एवं अनौपचारिक है
(3) शिक्षण विज्ञान के साथ - साथ कला भी है
(4) शिक्षण अनुवेशन है
26. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा , 2005 में 'गुणवत्ता आयाम ' शीर्षक के अंतर्गत अधिक महत्त्व दिया गया है :
(1) भौतिक संसाधनों को
(2) शिक्षित एवं अभिप्रेरित अध्यापकों को
(3) बालकों के लिए ज्ञान के संदर्भ में सरंचित अनुभवों को
(4) बालकों के लिए सरंचित अनुभव एवं पाठ्यक्रम सुधार को
27. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा , 2005 निम्न में से किस परीक्षा संबंधी सुधारों को सुझाया गया है ?
(1) कक्षा -१० की परीक्षा ऐच्छिक
(2) विद्यालयी शिक्षा की विभिन्न अवस्थाओं पर राज्य स्तर की परीक्षा संचालन
(3) प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा को ऐच्छिक
(4) इनमें से सभी
28. दबाव को कम करने एवं परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक है :
(1) कम अवधि की परीक्षाओं में अंतरण
(2) विद्यालयी शिक्षा की विभिन्न चरणों में परीक्षाओं का आयोजन
(3) वार्षिक एवं अर्धवार्षिक परीक्षाएँ
(4) विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के लिए विभिन्न एजेंसियों की स्थापना
29. मूल्यांकन का उद्देश्य है :
(1) बालकों की धीमी गति से सीखने वाले एवं प्रतिभाशाली बालकों के रूप में लेबल करना
(2) जिन बालकों को उपचारात्मक शिक्षा की आवश्यकता है , उनकी पहचान करना
(3) अधिगम की कठिनाइयों व समस्यायों वाले क्षेत्रों का पता लगाना
(4) उत्पादक जीवन जीने के लिए शिक्षा किस सीमा तक तैयार कर पाई है , का पुष्टिपोषण प्रदान करना
30. प्राथमिक विद्यालयों के बालकों के लिए निम्न में से किसे बेहतर मानते हैं ?
(1) वीडियो अनुरूपण
(2) प्रदर्शन
(3) स्वयं के द्वारा किया गया अनुभव
(4) इनमें से सभी
खण्ड - २
भाषा - 1 :
हिन्दी
31. ' विद्यालय ' शब्द में है :
(1) स्वर संधि
(2) व्यंजन संधि
(3) विसर्ग संधि
(4) इनमें से कोई नही
32. ' पवन ' शब्द का संधि - विच्छेद होगा :
(1) प + वन
(2) पव + अन
(3) पो + अन
(4) पव + न
33. हिन्दी में वचन होते हैं :
(1) एक
(2) दो
(3) तीन
(4) अनगिनत
34. ' आगरा ' का बहुवचन होगा :
(1) आगरे
(2) आगरों
(3) आगरें
(4) बहुवचन नही होगा
35. जिन शब्दों में प्रयोग के अनुसार कोई परिवर्तन नही होता है , उन्हें कहा जाता हैं ?
(1) पद
(2) विकारी शब्द
(3) अविकारी शब्द
(4) पदबंध
36. शब्द के सही रूप का चयन कीजिए :
(1) त्रिष्णा
(2) तिरिष्णा
(3) तृश्णा
(4) तृष्णा
37. ' कवि ' का स्त्रीलिंग रूप होगा :
(1)
(2) कवि
(3) कवयित्री
(4) कवियत्री
38. संस्कृत के वे शब्द जो हिन्दी में बिना किसी परिवर्तन के प्रयुक्त होते है , कहलाते हैं :
(1) संस्कृत
(2) तद्भव
(3) तत्सम
(4) देशज
39. जब किसी समास में दोनों शब्द प्रधान हों तो उसको कहते है :
(1) द्वंद्व समास
(2) द्विगु समास
(3) प्रधान समास
(4) तत्पुरुष समास
40. शुद्ध शब्द है :
(1) उज्जवल
(2) उज्वल
(3) उजवल
(4) उज्ज्वल
41. ' अनुरक्त ' का विलोम शब्द है :
(1) आरक्त
(2) विरक्त
(3) निरक्त
(4) आसक्त
42. निम्न में से किस समूह में सभी शब्द तत्सम हैं ?
(1) शर्करा , पवन , ज्येष्ठ , अग्नि
(2) काष्ठ , घृत , घोड़ा , कारीगर
(3) ओष्ठ , किताब , रानी , चाकू
(4) निष्ठुर , चम्मच , हाथी , कार्य
43. किस शब्द में ' कु ' उपसर्ग नहीं है ?
(1) कुरूप
(2) कुशल
(3) कुकर्म
(4) कुचाल
44. ' इन ' प्रत्यय का प्रयोग किस शब्द में हुआ है ?
(1) पुजारिन
(2) कठिन
(3) चिह्न
(4) मीन
45. जिसमें में पहला पद संख्यावाचक हो और जो किसी समूह विशेष का बोध कराए उसे कहते हैं ?
(1) कर्मधारय समास
(2) द्वंद्व समास
(3) अव्ययीभाव समास
(4) द्विगु समास
46. द्वंद्व समास है :
(1) लंबोदर
(2) अंधकूप
(3) नर - नारी
(4) शरणागत
47. ' नगर में रहने वाला ' को कहा जाता है :
(1) शहरी
(2) नागर
(3) नगरवधू
(4) नौकर
48. जातिवाचक संज्ञा नहीं हैं :
(1) शैशव
(2) लोहा
(3) लकड़ी
(4) पुस्तक
49. निम्न में से किस वाक्य में सम्प्रदान कारक है ?
(1) मेरा घर स्टेशन से बहुत दूर है
(2) राम घर पर सो रहा है
(3) राजा ने निर्धनों को कम्बल दिए
(4) निसार खेलता है
50. ' वह स्वतः ही जान जाएगा ' में ' वह ' सर्वनाम है :
(1) पुरुषवाचक सर्वनाम
(2) निजवाचक सर्वनाम
(3) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(4) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
51. संयुक्त क्रिया का उदाहरण कौन वाक्य है ?
(1) रस्सी जल गई
(2) सीता पढ़ रही है
(3) तुम प्रतिदिन पढ़ने आया करो
(4) बच्चा सोता है
52. ' सरल ' या ' साधारण ' वाक्य किसे कहते हैं ?
(1) जो छोटा हो
(2) जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए
(3) जिसमें एक कर्ता और अनेक क्रियाएँ हो
(4) जिसमें एक उद्देश्य , एक विधेय और एक ही क्रिया हो
53. ' मोहन बाजार जा रहा है ' इस वाक्य में उद्देश्य है :
(1) मोहन
(2) खरीददारी
(3) घूमना
(4) बाजार
54. निम्न में से मिश्रित वाक्य है :
(1) वर्षा हो रही है
(2) मैं पढ़ता हूँ और वह खेलता है
(3) सुधीर पढ़ता है
(4) मैनें सुना है कि नीना पास हो गई है
55. किसी के कथन को उद्धृत करते समय किस विराम चिह्न का प्रयोग किया जाता है ?
(1) विस्मयवाचक चिह्न
(2) अवतरण या उद्धरण चिह्न
(3) प्रश्नवाचक चिह्न
(4) निर्देशक चिह्न
56. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य हैं ?
(1) जो पत्र आज आया है , कहाँ है ?
(2) जो पत्र आज आया है । कहाँ है ?
(3) जो पत्र आज आया है , कहाँ है ।
(4) जो पत्र , आज आया है , कहाँ है।
57. ' शेर को सामने देख कर ......' यह वाक्य किस मुहावरे से पूर्ण होगा ?
(1) मैं सातवें आसमान पर पहुंच गया
(2) मैं आग बबूला हो उठा
(3) मैंने आसमान सिर पर उठा लिया
(4) मेरे प्राण सुख गए
58. सही मुहावरा है :
(1) नेत्रों में मिट्टी डालना
(2) आंखों में रेत फेंकना
(3) आंखों में धूल झोंकना
(4) आंखों में कचरा डालना
59. ' हाथ न आना ' इस मुहावरे का निकटतम अर्थ है :
(1) पकड़ में न आना
(2) बहुत बड़ा होना
(3) हाथों का व्यायाम करना
(4) हाथ फैलाना
60. ' सिर फिर जाना ' का अभिप्राय है :
(1) चक्कर आ जाना
(2) अहंकारी हो जाना
(3) सर दर्द हो जाना
(4) पीछे मुड़कर देखने लगना
SECTION - 2
Language - १ :
English
31. Choose the correct order of words :
(1) Do you live where ?
(2) Do live you where ?
(3) Where do you live ?
(4) Where you live do ?
32. Which of the following has a correct sentences pattern ?
(1) He gave har a book.
(2) He gave a book her.
(3) He her gave a book.
(4) He a book gave her.
33. Complete the following sentences with the correct option :
The sky suddenly became ...............
(1) darkly
(2) dark
(3) darkness
(4) darken
34. Which one of the following word is a noun ?
(1) Write
(2) Wrote
(3) Written
(4) Writer
35. Supply the correct pronoun :
Arun and Lata have a house .............House is quite big.
(1) Their
(2) His
(3) Her
(4) Theirs
36. Pick out the verb from the following :
(1) Create
(2) Creation
(3) Creator
(4) Creativity
37. Select the correct verb form :
Sachin has..............Many records.
(1) brokened
(2) broken
(3) broke
(4) breakened
38. Fill in the correct form of the verb:
The train had left before I ............ the station.
(1) reached
(2) had reached
(3) was reach
(4) was reached
39. Complete the following sentences :
If we.............a lottery. We will buy a car.
(1) will win
(2) have won
(3) won
(4) win
40. Supply an appropriate determiner :
I have .............glass of milk every morning.
(1) the
(2) a
(3) any
(4) some
41. Supply an appropriate determiner :
My neighbour is ...........honest person.
(1) a
(2) an
(3) the
(4) any
42. Which one of the following sentences expresses ' possibility ' ?
There are dark clouds in the sky ..............
(1) It will rain
(2) It shall rain
(3) It may rain
(4) It must rain
43. Pick out the sentences which has the meaning as the following :
No other animal is as brave as the tiger.
(1) the tiger is a brave animal
(2) the tiger is as brave as any other animal
(3) the tiger is bravest of all animals
(4) no animal. Except the tiger , is brave
44. Complete the following sentences with the correct form of adjective :
Anupam is.......................boy in the whole of the class.
(1) the tallest
(2) the taller
(3) the most tall
(4) the more tall
45. Pick out the sentences which has the same meaning as the following :
The last question was the most difficult question.
(1) the question were very difficult
(2) the last question was more difficult than any other question
(3) some question were very difficult
(4) only the last question was very difficult
46. The father said to his daughter , " when will you return ? ".
In reported speech the above sentence will be :
The father asked his daughter.
(1) when she would return ?
(2) when would she return ?
(3) when she will return ?
(4) when she would return ?
47. The teacher said to his students , " Be polite in your speech ".
In reported speech the above sentence will be :
The teacher asked the students.
(1) to be polite in their speech
(2) that be polite in their speech
(3) to be polite in your speech
(4) that be polite in your speech
48. My neighbour said to me , " I am going out for a few days " .
In reported speech the above sentence will be :
My neighbour told me that.
(1) he was going out for a few days
(2) he is going out for a few days
(3) he will go out for a few days
(4) we are going out for a few days
49. The word ' magnificent ' is similar in meaning to :
(1) very large
(2) grand
(3) huge
(4) royal
50. The word ' bliss ' has a meaning similar to :
(1) happiness
(2) anger
(3) darkness
(4) innocence
51. The ' opposite ' of similar ' is :
(1) unsimilar
(2) insimilar
(3) different
(4) near
52. The word ' approve ' is opposite in meaning to :
(1) confirm
(2) reject
(3) accept
(4) return
53. Pick out the word which is spelt correctly :
(1) sinceerly
(2) sincierly
(3) sincerly
(4) sincerely
54. Which of the following words has correct spelling ?
(1) knowlege
(2) knowledge
(3) knowlidge
(4) knowlige
55. Which one of the following words begins (underlined ) with a different sound ?
(1) kite
(2) cool
(3) chemistry
(4) city
56. Point out the words which ends ina sound (underlined ) different from that in onther words ?
(1) who
(2) flew
(3) slow
(4) shoe
57. Identify the word in which the middle sound ( underlined ) is different from that in onther words ?
(1) seen
(2) hit
(3) heat
(4) brief
58. Which one of the following words has a different sound ( underlined ) at beginning ?
(1) sure
(2) cell
(3) sell
(4) psychology
59. Point out the word which has a different sound ( underlined ) at the end ?
(1) laugh
(2) graph
(3) high
(4) half
60. In which one of the following words do the letters ' th ' have a different sound (underlined ) ?
(1) this
(2) that
(3) there
(4) thin
SECTION - 2
Language - १ :
संस्कृतम्
31. ' उ ' स्वरस्य उच्चारणस्थानम भवति ?
(1) कण्ठः
(2) तालु
(3) मूर्धा
(4) ओष्ठौ
32. ' ऋ ' स्वरस्य उच्चारणस्थानम भवति ?
(1) दन्ताः
(2) जिह्वा
(3) मूर्धा
(4) कण्ठः
33. ' चवर्गस्य ' उच्चारणस्थानम भवति ?
(1) मुखम
(2) हस्तौ
(3) तालु
(4) दन्ताः
34. ' बालक ' शब्दस्य तृतियैकवचने रूपं भवति ?
(1) बालकेण
(2) बालकेन
(3) बालकै:
(4) बालकाभि:
35. ' पितृ ' शब्दस्य द्वितीय - बहुवचने रूपं भवति ?
(1) पितरम
(2) पितुः
(3) पितृन
(4) पितरान
36. ' युष्मद ' शब्दस्य पंचम्येकवचने रूपं भवति ?
(1) युष्मत
(2) युष्मभ्यम
(3) त्वत
(4) त्वयि
37. ' गुरवे ' इति रूपमस्ति ?
(1) चतुर्थी एकवचनस्य
(2) पंचमी एकवचनस्य
(3) षष्ठी एकवचनस्य
(4) तृतीया एकवचनस्य
38. ' दृश् ' धातो: लट् लकारस्य प्रथमपुरुष बहुवचने रूपमस्ति ?
(1) द्रक्ष्यति
(2) दृक्ष्यन्ति
(3) पश्यति
(4) पश्यन्ति
39. ' सेव् ' धातो: लङ लकारे उत्तम पुरुष एकवचने रूपं भवति ?
(1) असेवत
(2) असेवन्त
(3) असेवे
(4) असेवथाः
40. ' पा ' धातो: विधिलिङ लकारे मध्यम पुरुष बहुवचने रूपं
(1) पिबेत
(2)
(3) पिबेतम
(4) पिबेम
41. ' अस् ' धातो: लृट लकारे प्रथमपुरुष एकवचने रूपं भवति ?
(1) अस्ति
(2)
(3) भविष्यति
(4) भविष्यन्ति
42. ' थ ' व्यंजनस्य उच्चारणस्थानं भवति ?
(1) तालु:
(2) मूर्धा
(3) कण्ठः
(4) दन्ता:
43. ' ..........सह बालक: गच्छति । ' अत्र रिक्तस्थाने शुद्धरूपम भविष्यति ?
(1) पिता
(2) पितरम्
(3) पित्रा
(4) पित्रे
44. ' बालकेन ' मोदकं रोचते । ' अत्र रेखांकित पदे शुद्धरूपम भविष्यति ?
(1) बालकम्
(2) बालकाय
(3) बालकात्
(4) बालकस्य
45. ' नृप: दुर्जनम क्रुद्धयति। ' रेखांकित पदे शुद्धरूपम भविष्यति ?
(1) दुर्जनेन
(2) दुर्जनात
(3) दुर्जनस्य
(4) दुर्जनाय
46. ' अभितः परितः योगे ' विभक्ति: भवति ?
(1) प्रथमा
(2) द्वितीया
(3) तृतीया
(4) चतुर्थी
47. ' नायकः ' इत्यस्य पद्स्य संधिविच्छेद: अस्ति ?
(1) ने + अक:
(2) नै + अकः
(3) नो + अकः
(4) नौ + अकः
48. ' इति + अपि ' अत्र संधिः भविष्यति ?
(1) इत्यपि
(2) इत्यापि
(3) इतिपि
(4) इतीपि
49. ' वागिशः ' अत्र संधिः अस्ति ?
(1) श्चुत्व
(2) जशत्व
(3) ष्टुत्व
(4) उत्व
50. ' वनौषधि ' अत्र संधिविच्छेद: अस्ति ?
(1) वनौ + षधि:
(2) वनो + ओषधिः
(3) वन + औषधिः
(4) वने + ओषधिः
51. प्रायेण उत्तरपदार्थ प्रधानः भवति ?
(1) अव्ययीभाव समासे
(2) तत्पुरुष समासे
(3) बहुव्रीहि समासे
(4) कर्मधारय समासे
52. ' नीलोत्पल्म ' अस्मिन पदे समासः अस्ति ?
(1) द्विगु:
(2) द्वंद्व:
(3) कर्मधारय
(4) बहुव्रीहि
53. ' अधिहरि ' अस्मिन पदे समासः अस्ति ?
(1) तत्पुरुष:
(2) अव्ययीभाव:
(3) द्विगु:
(4) बहुव्रीहि:
54. ' रामकृष्नौ ' अस्मिन पदे समास - विग्रह: अस्ति ?
(1) रामः च कृष्ण: च
(2) रामम् च कृष्णम् च
(3) रामेण च कृष्णेन च
(4) रामः च रामः च
55. ' कथित: ' अत्र धातु: प्रत्ययश्च स्त: ?
(1) कथ + क्त
(2) कथ + क्तवतु
(3) कथ + शतृ
(4) कथ + शानच
56. ' छात्रेषु मोहनः पटुतमः।
रेखांकित पदे प्रत्यय अस्ति ?
(1) तरप्
(2) तमप्
(3) क्तवतु
(4) तुमुन
57. ' मया पाठ: पठनीय ।'
रेखांकित पदे प्रत्यय अस्ति ?
(1) तव्यत
(2) अनीयर
(3) तमप्
(4) कत्वा
58. ' मोहन गेंद से खेलता है।' अस्य वाक्यस्य संस्कृत - अनुवादः अस्ति ?
(1) मोहनः कंदुकात क्रीडति
(2) मोहनः कंदुकं क्रीडति
(3) मोहनः कंदुकेन क्रीडति
(4) मोहनः कंदुकाय क्रीडति
59. ' वह विद्यालय की ओर जाता है।' अस्य वाक्यस्य संस्कृत - अनुवादः अस्ति ?
(1) सः विद्यालयस्य प्रति गच्छति
(2) सः विद्यालयेन प्रति गच्छति
(3) सः विद्यालयात प्रति गच्छति
(4) सः विद्यालयं प्रति गच्छति
60. ' वह ब्राह्मण को धन देता है।' अस्य वाक्यस्य संस्कृत - अनुवादः अस्ति ?
(1) सः विप्रम् धनम् ददाति
(2) सः विप्रेण धनम् ददाति
(3) सः विप्राय धनम् ददाति
(4) सः विप्रस्य धनम् ददाति
खण्ड - 3
भाषा - 2 :
हिन्दी
61. तालव्य व्यंजन हैं :
(1) ट , ठ , ड , ढ
(2) च , छ , ज , झ
(3) त , थ , द , ध
(4) प , फ , ब , भ
62. किस शब्द में ' ऐ ' स्वर नहीं है ?
(1) वैदिक
(2) ऐक्य
(3) पैतृक
(4) स्नेह
63. ' प्यास ' शब्द का वर्ण - विच्छेद है :
(1) प् + अ + य् + आ + स् + अ
(2) प् + य् + आ + स् + अ
(3) प् + य् + अ + स् + आ
(4) प् + य् + अ + स् + अ
64. ' उच्चारण ' का संधि - विच्छेद है :
(1) उच्च + आरण
(2) उच् + चारण
(3) उच्चा + रण
(4) उत् + चारण
65. ' बहुवचन ' कहते है ;
(1) शब्द के जिस रूप से बहु का बोध हो
(2) शब्द के जिस रूप से वस्तुओं या प्राणियों की संख्या का बोध हो
(3) शब्द के जिस रूप से किसी की जाति का बोध हो
(4) शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध हो
66. किस समूह के सभी शब्द यौगिक हैं ?
(1) घोड़ा , किताब , अजायबघर , मस्जिद
(2) रसोईघर , अनपढ़ , पुस्तकालय , राजमहल
(3) चाय , जूता , पहलवान , दर्शक
(4) मोबाइल , चम्मच , साड़ी , हवा
67. किस समूह के सभी शब्द विदेशी हैं ?
(1) किताब , सिनेमा , संतरा
(2) काजू , वनस्पति , जनेऊ
(3) कारतूस , प्रयोजन , कुली
(4) कर्फ्यू , महाविद्यालय , गमला
68. किस समूह के सभी शब्द ' चंद्रमा ' के पर्यायवाची हैं ?
(1) शशि , इंदु , रजनीपति
(2) निशाकर , शशांक , नवनीत
(3) क्षपाकर , मलय , निशानाथ
(4) आफ़ताब , राकेश , ग्रहण
69. किस युग्म में विलोम शब्द नहीं हैं ?
(1) प्रवृत्ति - निवृत्ति
(2) बहिरंग - अंतरंग
(3) प्रत्यक्ष - परवर्ती
(4) पदोन्नत - पदावनत
70. ' संतोष ' का विलोम शब्द है :
(1) असंतुष्ट
(2) निसन्तोष
(3) असंतोष
(4) असन्तोषी
71. कौन ' जीवन ' का सही अनेकार्थी शब्द सही नहीं है ?
(1) जल
(2) प्राण
(3) जिंदगी
(4) वायु
72. जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते है , वे कहलाते है :
(1) एकार्थी शब्द
(2) पर्यायवाची शब्द
(3) समानार्थी शब्द
(4) अनेकार्थी शब्द
73. किस समूह के सभी शब्दों में प्रत्यय हैं ?
(1) अधर्म , सामान्य , गौरव
(2) दयालु , डिबिया , अज्ञानी
(3) गुड़िया , शंकर , प्यास
(4) घर , राजमहल , कसैला
74. कौनसा समास - विग्रह सही नहीं है ?
(1) दाल - रोटी : दाल और रोटी
(2) पंचानन : पांच है जिसके आनन (शिव)
(3) पुस्तकालय : पुस्तक और आलय
(4) सुलोचना : सुंदर है लोचन जिसके
75. जिसका पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य हो उसे कहते है :
(1) अव्ययीभाव समास
(2) द्विगु समास
(3) तत्पुरुष समास
(4) कर्मधारय समास
76. ' सन्ध्या और रात्रि के बीच का समय ' के लिए सर्वाधिक उपयुक्त एक शब्द है :
(1) गोधूलि
(2) शाम
(3) रात
(4) छाया
77. ' युद्ध करने का इच्छुक ' के लिए सर्वाधिक उपयुक्त शब्द है :
(1) बहादुर
(2) वीर
(3) दबंग
(4) युयुत्सु
78. कौन प्रत्यय लगाने से ' मधुर ' विशेषण भाववाचक संज्ञा में परिवर्तित हो जाएगा ?
(1) त्व
(2) ता
(3) तम
(4) पन
79. कौन समूह प्रश्नवाचक सर्वनामों का है ?
(1) वह , उसकी , हम
(2) किसी , तुम , क्या
(3) जिसे , जैसा , हमारा
(4) कौन , किसे , कब
80. जहाँ एक क्रिया के समान होने के तुरंत बाद दूसरी पूर्ण क्रिया के होने का बोध होता है , वहाँ पहली क्रिया को कहते है :
(1) तात्कालिक क्रिया
(2) पूर्वकालिक क्रिया
(3) पूर्णकालिक क्रिया
(4) क्रियार्थक क्रिया
81. एक पद , वाक्यांश या उपवाक्य का संबंध दूसरे पद , वाक्यांश या उपवाक्य से जोड़ने वाले अव्यय को कहते है :
(1) समुच्चयबोधक अव्यय
(2) विस्मयबोधक अव्यय
(3) क्रियाविशेषण अव्यय
(4) अप्रकट अव्यय
82. किस वाक्य में प्रेरणार्थक क्रिया है ?
(1) लड़का बहुत पढ़ रहा है
(2) किसान खेत के सूखे पेड़ कटवा चुका है
(3) आप बहुत ईमानदार है
(4) मेरे घर की छत टपकती है
83. कौन मिश्र वाक्य है ?
(1) वह ज्ञानी है , किंतु जिद्दी है
(2) सीता पढ़ रही है
(3) आकाश में बिजली चमकती है
(4) वह कौनसा व्यक्ति है , जिसने महात्मा गांधी का नाम न सुना हो
84. ' राम आया , भाई से मिला और तुरंत लौट गया ' यह कथन है :
(1) मिश्र वाक्य
(2) संयुक्त वाक्य
(3) सरल वाक्य
(4) जटिल वाक्य
85. किसी बड़े वाक्य का संक्षिप्त रूप दर्शाने के लिए किस चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?
(1) लाघव चिह्न या संक्षेप सूचक चिह्न
(2) अल्प विराम
(3) अर्द्ध विराम
(4) कोष्ठक
86. सही विराम चिह्नों वाला वाक्य कौन है ?
(1) छि: तुमने तो , नाम ही डुबो दिया ?
(2) छि: तुमने। तो नाम ही डुबो दिया।
(3) छि: ! तुमने तो नाम ही डुबो दिया।
(4) छि: , तुमने तो नाम ही , डुबो दिया।
87. कौन अर्थ सही नहीं है ?
(1) छठी का दूध याद आना : बचपन का लाड़ प्यार याद आना
(2) आस्तीन का साँप होना : समीप का विश्वाशघाती होना
(3) त्रिशंकु होना : कोई काम करते हुऐ बीच में ही अटक जाना
(4) खून सफेद हो जाना : दया ममता न रह जाना
88. कौन अर्थ सही हैं
(1) छाती पर साँप लोटना : ईर्ष्या करना
(2) बालू से तेल निकालना : नई तकनीक का प्रयोग करना
(3) हाथों से तोते उड़ जाना : पिंजरे से तोते का निकल जाना
(4) हाथ पांव फूल जाना : मोटा हो जाना
89. 'खेत रहना ' का अर्थ है :
(1) शहीद हो जाना
(2) खेत में ही रुक जाना
(3) खेत गिरवी रख देना
(4) क्षेत्र में निवास करना
90. ' रंग में भंग होना ' का अभिप्राय है :
(1) रंगों में भंग मिल जाना
(2) रंग का डिब्बा बिखर जाना
(3) उल्लास में विघ्न पड़ना
(4) रंगीन तस्वीर खराब हो जाना
Section - 3
Language - २ :
English
61. Which one of the following words is an adjective ?
[A] Use
(B) Useful
(C) Using
(D) Usefulness
62. Complete the foliowing sentence with the correct option :
My grandfather walks very .........................
(A) quick
(B) fastly
(C) fast
(D) nice
63. Which one of the following has a correct sentence pattern ?
(A) She put all the books on the table
(B) She all the books on the table put
(C) She put on the table all the books
(D) She on the table put all the books.
64. Choose the correct pronoun to complete the following :
This book is ...................... and that one is mine.
[A] our book
(B) your
(C) yours
(D) yours book
65. Choose the correct word order :
(A) Why she did leave so early ?
(B) Why did she leave so early ?
[C) Why did so early she leave ?
[D) Why so early did she leave ?
66. Pick out the correct sentence :
(A) There are shop near my house
[B) There is shops near my house
(C) There are a shop near my house
(D) There is a shop near my house
67. Select the correct form of the verb :
She ..................... the right answer.
[A] knows
[B) know
(C) is knowing
(D) known
68. Fill in the correct form of the verb :
When the phone rang, we ........................ television.
(A) watched
(B) are watching
(C) were watch
(D) were watching
69. If Radhika had received an invitation, she would have gone to the party.
The above sentence tells us that Radhika
(A) did not receive the invitation
[B) had received the invitation
(C) is waiting for the invitation
(D) did not want to go to the party
70. Fill in the appropriate determiner :
The ring is made of ..................... gold.
(A)the
(B) a
(C) x ( no determiner )
(D) any
71. Complete the sentence by putting an appropriate determiner :
You should always carry ........................ umbrella with you.
(A) a
(B) an
(C) any
(D) a few
72. Manjit said to Anisha, "Could you please open the window ?"
In the above sentence Manjit is
(A) asking a question
(B) giving an instruction
[C) offering advice
(D) making a request
73. No other member in the family is as intelligent as Raju is.
The above sentence has the same meaning as
(A) Raju is intelligenter than any other member in the family
(B) Raju is not intelligent
(C) Raju is more intelligent than any other member in the family
(D) Other members in the family are not intelligent
74. Complete the following sentence with the correct form of the adjective :
It was .............................. car he had ever driven.
(A) the more comfortable
(B) the most comfortable
(C) the comfortable
(D) the comfortablest.
75. Choose the sentence which has the same meaning as the following sentence :
Mahim got a higher grade than any other student in the class.
(A) Mahim got the higher grade than any other student in the class
(B) Mahim got a high grade than any other student in the class
(C) Mahim got the highest grade in the class
(D) Mahim got the high most grade in the class
76. Mohan said to Savita. "Can 1 borrow your book for a day ?"
In Reported Speech the above sentence will be
Mohan asked Savita
(A) if he could borrow her book for a day
(B) if they could borrow her book for a day
(C) that could he borrow her book for a day
(D) if that he could borrow her book for a day
77. She said to her brother, "Do not buy mangoes."
In Reported Speech the above sentence will be
She asked her brother
(A) to not buy mangoes
(B) not to buy mangoes
(C) do not buy mangoes
(D) do not to buy mangoes.
78. The students said, "We want to learn a foreign language."
In Reported Speech the above sentence will be
The students said that
(A) they want to learn a foreign language
(B) they wanted to learn a foreign language
(C) we want to learn a foreign language
(D) we wanted to learn a foreign language
79. The word 'courteous' is similar in meaning to
(A) related to a court
(B) impolite
(C) polite
(D) kind
80. Which word has a meaning similar to 'significant' ?
(A) prominent
(B) magnificent
(C) efficient
(D) important.
81. The opposite of the word 'optimistic' is
(A) pessimistic
(B) hopeful
(C) ideal
(D) duU
82. The word 'innocent' is opposite in meaning to that of
(A) clever
(B) ignorant
(C) active
(D) guilty.
83. Pick out the word with the correct spelling :
(A) varaity
(B) varietey
[C) varieti
(D) variety
84.Which one of the following has the correct spelling ?
(A) impresive
(B) imprescive
(C) impressive
(D) impressiv
85. Point out the word which begimj with a different sound ( underlined 1 :
(A) house
(B) home
(C) honour
(D) hen
86. Which one of the following words in a different sound ( underlined ) ?
(A) ciQ
(B) sky
(c) by
(D) t~
87. Identify the word which has a different sound [ underlined ).in the & :
(a) fwt
(B) should
(C) wood
(D) food
88. In which one of the following words does the letter 'is have a different sound
( underlined ?
(A) finish -
(B) final -
[C) fit -
(D) film. -
89. Pick out the word in which the letters 'ch' have a different sound ( underlined ) :
(a) check
(B) chess
(C) chemical
(D) &airman
90. Which letter of the word 'comb' is not spoken ?
(A)c
(B) 0
(C) m
(D) b
खण्ड - 3
भाषा - 2 :
संस्कृतम
61. ' य ' वर्णस्य उच्चारणस्थानम विद्यते :
(1) कण्ठः
(2) मूर्धा
(3) तालु
(4) दन्ता:
62. 'लृ ' वर्णस्य उच्चारणस्थानम भवति ?
(1) नासिका
(2) दन्ता:
(3) ओष्ठौ
(4) कण्ठः
63. 'ओ' स्वरवर्णस्य उच्चारणस्थानम विद्यते :
(1) कंठोष्ठम
(2) दन्तोष्ठम
(3) कंठतालु
(4) जिह्वामूलम
64. ऊष्मवर्ण: वर्तते
(1) र्
(2) ह्
(3) प्
(4) व्
65. 'नदि' शब्दस्य द्वितियाविभक्ते: बहुवचने रूपं भवति :
(1) नद्या
(2) नदीन्
(3) नदी:
(4) नद्य
66. 'अस्मद् ' शब्दस्य तृतियैकवचने रूपं विद्यते :
(1) मया
(2) मम
(3) मत्
(4) मयि
67. ' तत ' शब्दस्य पुलिङ्गे सप्तम्यैकवचने रूपम अस्ति ?
(1) तस्याम
(2) तस्य
(3) तस्मिन
(4) तस्मै
68. ' मुनि ' शब्दस्य षष्ठीबहुवचने रूपं भवति :
(1) मुनिनाम्
(2) मुनीनाम
(3) मुनीन
(4) मुनिषु
69. ' दा ' धातो: लट् लकारस्य प्रथमपुरुष बहुवचने रूपं भवति :
(1) ददन्ति
(2) दद्य:
(3) ददति
(4) ददामि
70. ' कृ ' धातो: लट् लकारस्य मध्यमपुरुष एकवचने रूपं विद्यते :
(1) करोति
(2) करोमि
(3) करोसि
(4) करोषि
71. ' पठ ' धातो: लङ लकारस्य उत्तमपुरुष एकवचने रूपं अस्ति :
(1) अपठम
(2) अपठ:
(3) अपठत
(4) अपठन
72. ' सेव् ' धातो: लृट् लकारस्य उत्तमपुरुष एकवचने रूपं वर्तते :
(1) सेविष्ये
(2) सेविष्यन्ते
(3) सेविष्यामहे
(4) सेविष्यध्वे
73. गृह ...........वृक्षा सन्ति।। रिक्तस्थानम पूरयत :
(1) प्रति
(2) परितः
(3) सह
(4) विना
74. वयं विद्यालयं ............गच्छामः। रिक्तस्थानम समुचितशब्दनेन पुरयत :
(1) अभितः
(2) विना
(3) प्रति
(4) सह
75. ' रुच ' धातो: योगे कारकं भवति :
(1) अपादनम
(2) कर्म
(3) करणम
(4) संप्रदानम
76. खलः सज्जनं क्रुद्धयति । रेखांकित पदम् संशोधयत :
(1) सज्जनाय
(2) सज्जनेन
(3) सज्जनस्य
(4) सज्जने
77. " लाकृति " इत्यस्य संधि - विच्छेद करणीय :---
(1) ल + आकृति:
(2) लृ + आकृति:
(3) ला + आकृति
(4) ल् + आकृति:
78. ' भवति ' कस्य संधे: उदाहरणम् ?
(1) यण संधे:
(2) दीर्घ संधे:
(3) अयादि संधे:
(4) उत्व संधे:
79. ' वधूत्सव ' अस्य संधिविच्छेद: विद्यते :
(1) वधु + उत्सव
(2) वधू + उत्सव
(3) वधूत + सब:
(4) वधू + उत्सव:
80. ' सच्चित ' अस्य संधि विच्छेद वर्तते :
(1) सत् + चित्
(2) सद् + चित्
(3) सस् + चित्
(4) सश् + चित्
81. संस्कृते समास: कतिविध: ?
(1) सप्तविध:
(2) अष्टविध:
(3) पञ्चविध:
(4) षङविध:
82. ' गृहगत: ' उदाहरणमिदम विद्यते :
(1) तत्पुरुषसमासस्य
(2) बहुव्रीहिसमासस्य
(3) द्वंद्वसमासस्य
(4) अव्ययीभावसमासस्य
83. ' हरिश्च हरश्च ' इत्यत्र समस्तपदम् वर्तते :
(1) हरहरी
(2) हरिहर:
(3) हरि हरौ
(4) न कोअपि
84. ' चंद्रशेखरः ' पदस्यास्य विग्रह: करणीय :
(1) चंद्रस्य शेखरे यस्य स:
(2) चंद्र: शेखरे यस्य स:
(3) चंद्र: शेखरे अस्मिन स:
(4) चंद्राय शेखर: य: स:
85. ' दाण् + क्त ' इत्यत्र प्रत्यययुक्तम पदम् भवति :
(1) दतः
(2) दात:
(3) दत्त:
(4) दानम्
86. ' पचनियम ' इत्यत्र प्रकृतिप्रत्ययौ कौ ?
(1) पच + अनीयर
(2) पा + अनीयर
(3) पच + क्तवतु
(4) पच + तुमुन
87. ' नम् + तुमुन ' प्रत्यययुक्तपदम किम् ?
(1) नमितुम
(2) नमित्वा
(3) नन्तुम
(4) नमनीयः
88. ' दरिद्र को दान देता है । ' इत्यस्य संस्कृतानुवाद: करणीयः ---
(1) दरिद्रम दानम् ददाति
(2) दरिद्र: दानम् ददाति
(3) दरिद्राय दानम ददाति
(4) दरिद्राय दानम ददामि
89. ' पिता पुत्र के साथ गया। ' अस्य संस्कृतानुवाद: कर्त्तव्य :--
(1) पिता पुत्रेन सह अगच्छत
(2) पिता पुत्रेण सह अगच्छत
(3) पिता पुत्रस्य सह अगच्छत
(4) पिता पुत्रेण सह अगच्छताम
90. ' मेरा नाम गोपाल है। ' अस्य संस्कृतानुवाद: विधेय :---
(1) मम नाम गोपालः
(2) अहं नाम गोपालः
(3) मम् नाम गोपालः
(4) मम नाम: गोपालः
खण्ड - 4
गणित
91. निम्नलिखित चार संख्याओं को अवरोही क्रम में लिखें -
१. 4 2 0 3 5 6 7
२. 4 2 0 3 6 5 7
३. 4 2 0 3 7 5 6
४. 4 2 0 3 6 7 5
(1) १ , २ , ३, ४
(2) ३ , ४ , २ , १
(3) १ , २ , ४ , ३
(4) ३ , २ , ४ , १
92. एक करोड़ बराबर है :
(1) 100 लाख के
(2) 1000 लाख के
(3) 10 लाख के
(4) 100 हजार के
93. संख्या 5 करोड़ 9 लाख 4 हजार 9 सौ अठासी को अंकों में लिखने पर प्राप्त होता है :
(1) 59004988
(2) 590400988
(3) 509049088
(4) 50904988
94. एक गाँव की कुल जनसंख्या 78692 है। इसमें से 29622 पूरुष हैं , 28167 महिलाएँ तथा शेष बच्चे हैं। तो बच्चों की संख्या है :
(1) 20883
(2) 21883
(3) 20893
(4) 20783
95. शून्य में 60 का भाग देने पर भाज्य , भाजक , भागफल एवं शेषफल क्रमशः है :
(1) 0 , 60 , 0 , 0
(2) 60 , 0 ,1 , 0
(3) 0 , 60 , 0 , 1
(4) 60 , 0 , 0 , 1
96. 25 पैसे के 15 सिक्कों का मान बराबर हैं :
(1) एक रु. के 3 सिक्के + 50 पैसे का 1 सिक्का + 25 पैसे का 1 सिक्का
(2) 1 रु. के 2 सिक्के + 50 पैसे के 3 सिक्के + 25 पैसे का एक सिक्का
(3) एक रु. के 3 सिक्के + 25 पैसे के 2 सिक्के
(4) 1 रु. के 3 सिक्के + 25 पैसे के 2 सिक्के
उपर्युक्त चार में से गलत कथन है :
(1) 1
(2) 3
(3) 2
(4) 4
98. 5 पेंसिलों का मूल्य 3 3/4 रु. है तो 2 पेंसिलों का मूल्य होगा ?
(1) 3/4
(2) 3/2
(3) 4/3
(4) 2/3
99. निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
(1) 1 अभाज्य संख्या नहीं है
(2) 1 अभाज्य संख्या है
(3) 1 संयुक्त संख्या है
(4) 2 अभाज्य संख्या नहीं है
100. संख्या 720 के अभाज्य गुणनखंड है ?
(1) 2×2×3×3×2×5
(2) 2×3×4×5×6
(3) 3×3×4×4×5
(4) 2×2×2×2×3×3×5
101. संख्याओं 425 तथा 476 का महत्तम समापवर्तक (म. स. प. ) है।
(1) 4
(2) 5
(3) 17
(4) 51
102. संख्याओं 90 , 60 , 75 तथा 35 का लघुत्तम समापवर्त्य ( ल. स. प. ) है।
(1) 2700
(2) 6300
(3) 4250
(4) 2750
103. एक मकान की पुताई 5 व्यक्ति , 8 घण्टा रोज काम करके 3 दिन में करते है तो 1 व्यक्ति , 4 घण्टा रोज काम करके उस काम को कितने दिन में करेगा ?
(1) 30
(2) 15/2
(3) 6/5
(4) 3/10
104. एक परीक्षा में चार विषयों में प्राप्त कुल अंक 200 है। यदि 3 विषयों में प्राप्त अंकों का औसत 48 है तो चौथे विषय में प्राप्त अंक हैं ?
(1) 50
(2) 144
(3) 152
(4) 56
105. एक व्यक्ति ने एक साइकिल 935 रु में 10% लाभ पर बेची तो उसने वह साइकिल कितने रुपये में खरीदी थी ?
(1) 945
(2) 850
(3) 925
(4) 1085
106. एक व्यक्ति ने बैंक से कुछ रुपये 15% वार्षिक ब्याज की दर से उधार लिया। अगर तीन साल बाद वह 7250 रु. वापस करता है , तो उसने कितने रुपये उधार लिए थे ?
(1) 5000
(2) 4500
(3) 6500
(4) 5500
107. 500 रु. का 6 माह का 8% की छमाही दर से वार्षिक ब्याज होगा :
(1) 20
(2) 30
(3) 48
(4) 40
108. एक व्यक्ति x , 100 रु की वस्तु को 10% की हानि से व्यक्ति Y को बेच देता है। y , उस वस्तु को 10% लाभ से व्यक्ति z को बेच देता है , तो y ने किस मूल्य पर वस्तु z को बेची ?
(1) 100
(2) 99
(3) 110
(4) 101
109. निम्न वस्तुओं में से कौनसी समतल है ?
(1) कागज
(2) गिलास
(3) गेंद
(4) बेलन
110. निम्न में से कौन असत्य कथन है ?
(1) किसी एक बिंदु से गुजरने वाली दो किरणों से बनी आकृति को कोण कहते है
(2) किन्हीं तीन रेखाखण्डों से घिरी बन्द आकृति को त्रिभुज कहते है
(3) किन्हीं तीन रेखाओं से घिरी आकृति को त्रिभुज कहते है
(4) आयत की आमने - सामने की भुजाओं की लम्बाई समान होती है तथा प्रत्येक कोण समकोण होता है
111. किसी त्रिभुज के लिए कौनसा कथन सत्य हैं ?
(1) समस्त कोण सदैव न्यून कोण होते है
(2) एक कोण सदैव समकोण होता है
(3) एक कोण सदैव अधिक कोण होता है
(4) एक कोण सदैव न्यूनकोण होता है
112. निम्न चित्र में कितने त्रिभुज है ?
(1) 5
(2) 4
(3) 3
(4) 6
113. वर्ग के चारों अन्तः कोणों का योग होता है :
(1) 180°
(2) 360°
(3) 270°
(4) इनमें से कोई नही
114. निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?
(1) वर्ग एक विशेष प्रकार का आयत होता है
(2) आयत एक विशेष प्रकार का वर्ग होता है
(3) प्रत्येक किरण एक रेखाखण्ड होती है
(4) रिजु / सरल कोण की माप 90° होती है
115. किसी मैदान का एक चक्कर लगाने में 250 मी. दौड़ना पड़ता है। एक लड़की 75000 सेमी. दौड़ चुकी है। तो वह कितने चक्कर लगाई और 3 किमी. की दौड़ पूरी करने के लिए उसे और कितने चक्कर लगाने होंगे ?
(1) 3 , 9
(2) 30 , 90
(3) 3 , 90
(4) 30 , 9
116. 12 मीट्रिक टन क्विंटल में से 8 मीट्रिक टन 50 किलोग्राम घटाने पर प्राप्त होता है ?
(1) 3 मीट्रिक टन 8 क्विंटल
(2) 4 मीट्रिक टन 7 क्विंटल 50 किलोग्राम
(3) 4 मीट्रिक टन 8 क्विंटल 50 किलोग्राम
(4) 3 मीट्रिक टन 8 क्विंटल 50 किलोग्राम
117. एक टंकी में 400 लीटर पानी है। इनमें से 12 लीटर 500 मिलीलीटर पानी कम में लेने के बाद शेष पानी को समान क्षमता के 25 डिब्बों में भरा जाए तो प्रत्येक डिब्बे की क्षमता है :
(1) 12 लीटर 500 मिलीलीटर
(2) 13 लीटर 500 मिलिलीटर
(3) 15 लीटर 500 मिलीलीटर
(4) 14 लीटर 500 मिलीलीटर
118. घड़ी में बड़ी सुई के किसी अंक से ठीक अगले अंक तक पहुंचने में लगने वाले समय के लिए निम्न में से कौनसा असत्य है ?
(1) 5 मिनट
(2) 300 सेकण्ड
(3) 1/12 घण्टा
(4) एक घण्टा
119. एक आयताकार मैदान की लंबाई 60 मीटर तथा चौड़ाई 40 मीटर है। उसके चारों ओर बाहरी तरफ 5 मीटर चौड़ाई में घास लगाई जाए तो घास लगाई जाने वाली जगह का क्षेत्रफल होगा :-
(1) 1100 मीटर
(2) 525 वर्ग मीटर
(3) 1100 वर्ग मीटर
(4) 525 मीटर
120. एक आयताकार चित्र के फ्रेम x की लम्बाई 90 सेमी. तथा चौड़ाई 70 सेमी. है और एक वर्गाकार फ्रेम y की भुजा 80 सेमी. है , तो निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?
(1) फ्रेम x का परिमाप 6300 वर्ग सेमी. होगा
(2) फ्रेम y का परिमाप 6400 वर्ग सेमी. होगा
(3) दोनों फ्रेमों x तथा y का परिमाप बराबर एवं 320 वर्ग सेमी. होगा
(4) दोनों फ्रेमों x तथा y का परिमाप 320 सेमी. के बराबर होगा
खण्ड - 5
पर्यावरण अध्ययन
121. एकल परिवार से तात्पर्य है :
(1) वर्ष 1950 के बाद बना परिवार
(2) परिवार जिसमें माता-पिता एवं उनके बच्चे
(3) सम्पूर्ण परिवार जिसमें बच्चे , उनके माता-पिता एवं दादा-दादी
(4) केवल पति - पत्नी
122. तम्बाकू की आदत किससे होती है ?
(1) कोकीन
(2) केफीन
(3) निकोटिन
(4) हिस्टेमीन
123. भारत में लड़के व लड़कियों की विवाह योग्य न्यूनतम आयु क्या है ?
(1) 21 वर्ष व 18 वर्ष
(2) 18 वर्ष व 21 वर्ष
(3) 18 वर्ष व 18 वर्ष
(4) 18 वर्ष व 16 वर्ष
124. राजस्थान के लोगों का मुख्य व्यवसाय है :
(1) खनन
(2) बेकरी
(3) मुर्गीपालन
(4) कृषि
125. राजस्थान में निम्न में से किस स्थान पर शक्कर बनाने का कारखाना नहीं है ?
(1) केशवरायपाटन
(2) निम्बाहेड़ा
(3) उदयपुर
(4) भूपाल सागर
126. ठगी अथवा अनुचित व्यापारिक व्यवहार होने पर हमें शिकायत करनी चाहिए :
(1) उपभोक्ता संरक्षण मंच को
(2) जिला मुख्यालय को
(3) तहसील को
(4) ग्राम पंचायत को
127. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत होते हैं ?
(1) 12
(2) 18
(3) 20
(4) 22
128. जिला उद्योग केंद्र केंद्र किस योजना के तहत शहरी एवं ग्रामीण युवकों को रोजगार मुहैया करता है ?
(1) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
(2) प्रधानमंत्री रोजगार योजना
(3) जवाहर ग्राम समृद्धि योजना
(4) स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना
129. संसार में अधिकतम ट्यूबवेल किस देश में है ?
(1) अमेरिका
(2) आस्ट्रेलिया
(3) चीन
(4) भारत
130. गणगौर का त्योहार मनाया जाता है :
(1) चैत्र शुक्ल तीज को
(2) श्रावण शुक्ल तीज को
(3) भाद्रपद कृष्णपक्ष अष्टमी को
(4) चैत्र शुक्ल नवमी को
131. राजस्थान में झीलों की नगरी है :
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) उदयपुर
(4) अजमेर
132. विजय स्तम्भ किसने बनवाया ?
(1) महाराणा कुम्भा
(2) महाराणा सांगा
(3) महाराणा प्रताप
(4) महाराजा जयसिंह
133. निम्नांकित यातायात संकेत का अर्थ है ?
(1) मुख्य सड़क
(2) पैदल पारपथ
(3) रेलवे क्रोसिंग
(4) संकरी पुलिया
134. एटीएम का पूरा नाम है :
(1) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(2) ऑल टाइम मनी
(3) ऑटोमेटेड ट्रांसफर मशीन
(4) ऑडिट टेलर मशीन
135. कंप्यूटर के माध्यम से भेजे जाने वाले संदेश को कहते है :
(1) एसएमएस
(2) फैक्स
(3) ईमेल
(4) टेलीग्राम
136. डेंगू रोग का वाहक है :
(1) एडीज मच्छर
(2) क्यूलेक्स मच्छर
(3) घरेलू मक्खी
(4) एनोफिलीज मच्छर
137. मनुष्य के शरीर की जैव-रासायनिक प्रयोगशाला है :
(1) आमाशय
(2) यकृत
(3) आंत्र
(4) वृक्क
138. प्लस पोलियो कार्यक्रम का उद्देश्य है :
(1) पोलियो का उपचार
(2) पोलियो से उत्पन्न लकवा को रोकना
(3) पोलियो का सम्पूर्ण उन्मूलन करना
(4) इनमें से सभी
139. कश्मीरी चोगा कहलाता है :
(1) फिरन
(2) अंगरखी
(3) बुगतारी
(4) अचकन
140. कुत्ता मछली का आवास है :
(1) नदी
(2) तालाब
(3) झील
(4) समुद्र
141. सीएनजी का पूरा रूप है :
(1) कॉमन नेशनल गैस
(2) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
(3) कॉमन नेचुरल गैस
(4) सर्टिफाइड नेचुरल गैस
142. वन्य जीव सप्ताह मनाया जाता है :
(1) 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक
(2) 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक
(3) 1 जून से 7 जून तक
(4) 15 जून से 21 जून तक
143. राजस्थान राज्य के राज्य वृक्ष , राज्य पक्षी तथा राज्य जंतु क्रमशः हैं :
(1) खेजड़ी , गोडावण , चिंकारा
(2) खेजड़ी , मोर , बाघ
(3) बबूल , गोडावण , शेर
(4) आम , मोर , बाघ
144. पदार्थ की किस अवस्था में अणुओं के मध्य की दूरी न्यूनतम होती हैं ?
(1) ठोस
(2) द्रव
(3) गैस
(4) प्लाज्मा
145. कौनसा राज्य ' टाइगर स्टेट ' के नाम से जाना जाता है ?
(1) राजस्थान
(2) पश्चिम बंगाल
(3) गुजरात
(4) मध्यप्रदेश
146. निम्नलिखित में से किसका वेग अधिकतम है ?
(1) हवा
(2) जलधारा
(3) ध्वनि
(4) प्रकाश
147. सौर सेल द्वारा किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जा सकता है ?
(1) रासायनिक ऊर्जा
(2) नाभिकीय ऊर्जा
(3) प्रकाश ऊर्जा
(4) चुम्बकीय ऊर्जा
148. हवा में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाने वाली गैस है :
(1) ऑक्सीजन
(2) कार्बन डाई ऑक्साइड
(3) हाइड्रोजन
(4) नाइट्रोजन
149. ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है :
(1) कोयला
(2) पेट्रोलियम
(3) पौधे
(4) यूरेनियम
150. ओजोन परत मिलती है :
(1) थर्मोस्फीयर में
(2) स्ट्रेटोस्फीयर में
(3) ट्रोपोस्फीयर में
(4) मिजोस्फीयर में
जरूर पढ़ें ✍
Answer Key