बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

राजस्थान की झीलों की ट्रिक

Short Tricks राजस्थान की lake


Lake of rajasthan , lake trick , राजस्थान की झीलें , राजस्थान की lake trick हिन्दी में , लेक ट्रिक्स , lake in rajasthan , rajasthan lake , lake in hindi , gk lake tricks , राजस्थान lake ट्रिक , डाउनलोड लेक ट्रिक्स , lake tricks online , download lake tricks , tricks online , download gk tricks , जीके tricks , gk tricks rajasthan ki lake


पिछौला झील को भरने वाली नदियाँ ?

पिछोला झील का निर्माण राणा लाखा के काल में एक बंजारे ने उदयपुर में करवाया। इसी झील के किनारे उदयपुर राजाओं के महल बने हुए हैं , जिनकी उदयसिंह ने मरम्मत करवाई थी। इस झील के अन्दर जगमन्दिर एवं जगनिवास महल बने हुए हैं। जगमन्दिर महल में कर्णसिंह ने विद्रोही शहजादा खुर्रम को शरण दी थी। इस झील में सीसारमा और बुझड़ा नदी का पानी आता हैं।
ट्रिक = पीछा सीसा से बुझा।
ट्रिक शब्दट्रिक विवरण
पीछापिछौला झील को भरने वाली नदियाँ
सीसासीसारमा नदी
से×××
बुझाबुझड़ा नदी


अलवर जिलें की प्रमुख झीलें ?

इस ट्रिक्स में से आप अलवर जिले में स्थित झीलों को आसानी से याद कर सकते हों। विजयसागर , मानसरोवर और जयसागर अलवर जिले में स्थित झीलें हैं। पढ़िए alwar जिलें में स्थित lake की short Trick
ट्रिक = अला झील विजय मान जाय ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
अला झील अलवर जिले की झीलें
विजय विजयसागर
मान मानसरोवर
जाय जयसागर


आकार की दृष्टि से विशाल झीलें ?
राजस्थान में खारे और मीठे पानी की झीलें पायी जाती हैं। राजस्थान की झीलों में केलाना झील , तख्तसागर झील , लाल सागर झील और उम्मेद सागर झील आकार की दृष्टि से विशाल झीलें हैं , जिन्हें याद करने के लिए नीचे Short Tricks प्रस्तुत हैं।
ट्रिक = विशाल झील के तले उमा ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
विशाल झील आकार की दृष्टि से विशाल झीलें
के केलाना झील
तखत सागर
ले लालसागर
उमा उम्मेद सागर


बीकानेर जिले में स्थित प्रमुख झील ?

इस शॉर्ट ट्रिक्स में आप जानोगे राजस्थान के बीकानेर जिले में कौन कौन सी झीलें हैं। कोलायत झील और लूणकरणसर बीकानेर जिले में स्थित हैं। rajasthan gk tricks .
ट्रिक = बीको लूण
ट्रिक शब्दट्रिक विवरण
बीबीकानेर की झीले
कोकोलायत झील
लूणलूणकरणसर झील


सांभर झील से जिन जिलों की सीमा बनती है ?

ये झील भारत की दूसरी सबसे बड़ी खारे पानी की झील है। आंतरिक जल क्षेत्र की दृष्टि से भारत की खारे पानी की सबसे बड़ी झील है। भारत के कुल नमक उत्पादन का 8.7% इसी झील से होता है। यह झील राजस्थान के तीन जिलों जयपुर , अजमेर और नागौर जिलों की सीमा बनाती है। Tricks द्वारा उन जिलों को याद करे आसानी से। (border of sambhar lack)
ट्रिक = सांभर आज जाय ना।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
सांभर सांभर झील सीमा बनाती है
आज अजमेर
जाय जयपुर
ना नागौर



जीके माय वेब के अन्य लेख : -



जिन नदी बेसिनों से सांभर झील का अपवाह क्षेत्र घिरा हुआ है। (sambhar lack ka apwah)
जयपुर जिले में स्थित यह झील 27° से 29° उत्तरी अक्षांश एवं 74° से 75 ° पूर्वी देशान्तरों के मध्य स्थित है। साम्भर झील का अपवाह क्षेत्र उत्तर में कांतली नदी बेसिन , दक्षिण में मांसी नदी बेसिन , पूर्व में बांडी नदी बेसिन तथा पश्चिम में लूनी नदी बेसिन से घिरा हुआ हैं। इन नदी बेसिनों को जीके ट्रिक द्वारा याद करे आसानी से हो जाएगी।
ट्रिक = सांभर बापू का उत्तर पल्लू मा दे।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण नदी बेसिन
साम्भर सांभर झील का अपवाह क्षेत्र नदी बेसिनों से घिरा हुआ है
बा (पु) बांडी नदी (पू) पूर्व बेसिन
का (उत्तर) कांतली नदी (उत्तर) उत्तर बेसिन
(पल्) लू लूणी नदी (पल्) पश्चिम बेसिन
मा (दे) माही नदी (दे) दक्षिण बेसिन