2. 'आदिवासियों का कुंभ' कहा जाने वाला वेणेश्वर मेला किस जिले में लगता है?
►-डूंगरपुर में
3. अंग्रेजों के समय में राजस्थान को किस नाम से जाना जाता था?
►-राजपूताना
4. प्रसिद्ध राजस्थान लोक नर्तकी गुलाबो कासंबंध है?
►- कालबेलिया नृत्य से
5. वह झील जिसमें एक टापू पर आइसलैंड नामक होटल बनाया गया है?
►-जयसमंद झील/ढ़ेबर झील (उदयपुर)
6. बागड़ी बोली प्रचलित है?
►-डूंगरपुर व बांसवाड़ा
7. रूपायन संस्था, बोरूंदा (जोधपुर) का मुख्य कार्य है?
►-राजस्थानी कला का संकलन
8. बनी-ठनी चित्रकारी सांवतसिंह (नागरीदास) के समय किसके द्वारा बनायी गयी?
►-निहालचन्द
9. राजस्थान का दूसरा सबसे पुराना किला कौनसा है?
►-कुंभलगढ़ किला
10. विकास केन्द्रों की स्थापना का उद्देश्य है?
►-पिछड़े क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता द्वारा औद्योगिक इकाइयों को आकर्षित करना
11. राजस्थान के माउण्ट आबू स्थित दिलवाड़ामंदिर विख्यात है?
►-जैन मंदिर में कला हेतु
12. राजस्थान में कौनसा शहर 'झीलों की नगरी' कहलाता है?
►-उदयपुर
13. उदयपुर के निकट एकलिंगजी का मंदिर किस शासक ने बनवाया?
►-बप्पा रावल
14. अधिकांश सांस्कृतिक गतिविधियाँ जयपुर में किस स्थान पर सम्पन्न होती है?
►-जवाहर कला केन्द्र में
15. रणथम्भौर का युद्ध (सन् 1301 ई.) किसके मध्य हुआ?
►-अलाउद्दीन खिलजी तथा हम्मीर
16. चित्तौडग़ढ़ में विजय स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया था?
►-राणा कुम्भा
17. लोक जुम्बिश कार्यक्रम में किस राष्ट्रका सहयोग प्राप्त है?
►-स्वीडन
18. मौर्य सभ्यता के प्रमाण किस स्थान पर उपलब्ध है?
►-बैराठ (जयपुर)
19. प्रसिद्ध चौरासी खम्भों की छतरी कहां स्थित है?
►-बूंदी
20. पंचायतों की संवैधानिक आधार दिया गया?
►-73 वें संविधान संशोधन द्वारा, 1992 में
21. पंचायती राज विषय है?
►-राज्य सूची का
22. अरूणा राय द्वारा स्थापित सामाजिक कार्यशोध केन्द्र किस स्थान पर है?
►-तिलोनिया (अजमेर)
23. किस निर्वासित शासक ने चावण्ड को अपनी राजधानी बनाया?
►-महाराणा प्रताप
24. नोहर तहसील में कौनसा प्रसिद्ध मेला लगता है?
►-गोगाजी का मेला
25. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?
►-जोधपुर
26. पंचायत राज ढ़ाचे में सम्मिलित है?
►ग्राम सभा,ग्राम पंचायत,पंचायत समिति,जिला परिषद्
27. नाथ सम्प्रदाय की गद्दी 'महामंदिर' कहां स्थित है?
►-जोधपुर
28. राजस्थान के प्रथम महाराज प्रमुख कौन थे?
►-उदयपुर के महाराणा भूपाल सिंह
29. राजस्थान में राज्य मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया?
►-मार्च, 2000
30. राजस्व बोर्ड का मुख्यालय कहाँ है?
►-अजमेर
31. 'राजस्थान का राजकोट' बीकानेर के लूणकरणसर स्थान को कहा जाता है, इसका कारण है?
►-यहाँ सर्वाधिक मूँगफली उत्पादित होती है।
32. थारपारकर किससे संबद्ध है?
►-गाय की नस्ल
33. सर्वाधिक बकरियां राजस्थान के किस जिलेमें पायी जाती हैं?
►-बाड़मेर
34. राजस्थान का पशुधन की दृष्टि से देश में कौनसा स्थान है?
►-दूसरा
35. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण का अध्यक्ष कौन होता है?
►-जिला प्रमुख
36. परबतसर (नागौर) का पशुमेला कहलाता है?
►-तेजाजी पशु मेला
37. गधों का मेला लगता है?
►-जयपुर
38. सीमा सुरक्षा बल का फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान में कहाँ है?
►-जोधपुर
39. राजस्थान का लिंबाराम (उदयपुर) प्रसिद्ध है?
►-तीरंदाजी मे
40. राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य क्या है?
►-आमजन में विश्वास अपराधियों में डर
आपकी राय
ये पोस्ट आपको कैसी लगी, इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते है जिससे हम और अच्छा करने की कोशिश करेंगे। हमारे ब्लॉग पर आने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।इसी तरह हमारा मनोबल बढाते रहिये !