2017 Rajasthan General Knowledge quiz - 7 1) कालीबंगा सभ्यता का विकास हुआ - सरस्वती और दृषद्वती के तट पर
2) अर्थुना कस्बा राजस्थान के किस जिले में स्थित है - बांसवाडा
3) देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसे स्थान पर है - चौथा
4) राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है - जयपुर
5) राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाईयां किस जिले में स्थापित हैं - जयपुर
6) कुरजा है - एक पक्षी
7) बागोर सभ्यता का केन्द्र किस जिले में है - भीलवाड़ा
8) किस सम्प्रदाय के अनुनायी धधकते हुए अंगारों पर नृत्य करते है - जसनाथी सम्प्रदाय
9) खानवा का युद्ध किनके मध्य हुआ - महाराणा सांगा और बाबर ( 17 मार्च 1527 को भरतपुर जिले में)
10) पृथ्वी राज विजय के रचियता कौन है - जयानक
11) मेवाड़ के किस महाराणा ने मुगलों से संधि की (सांगा , उदयसिंह, अमरसिंह, कर्णसिंह) – अमरसिंह
12) संत मावजी की पीठ कहाँ स्थित है – साबला (डूंगरपुर)
13) ‘घोडा बावजी’ देवता है – गरासियो के
14) सांभर झील प्रशासनिक रूप से किस जिले में है – जयपुर
15) लाठी” क्षेत्र किस जिले में है – जैसलमेर
16) रामदेवजी की घोड़ी का क्या नाम था – लीला
17) राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है – 30 मार्च
18) पंचायत राज व्यवस्था है – त्रिस्तरीय
19) छप्पन का मैदान स्थित है – प्रतापगढ़ और बांसवा
20) मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है - बीकानेर व बाड़मेर
21) फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है - प्रथम
22) अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है - प्रथम
23) गोगामेड़ी व ददरेवा के अतिरिक्त राजस्थान में गोगाजी का तीसरा मेला कहाँ लगता है - सांचोर , जालौर
24) मरू महोत्सव कहाँ मनाया जाता है - जैसलमेर
25) रोम नोट का संबंध है - महाराजा गंगासिंह
26) घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है - भीलवाड़ा व उदयपुर
27) राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है - सीकर व उदयपुर
28) पृथ्वीराज विजय के रचियता कौन है - जयानक
29) बरसिंहसर ताप विद्युत गृह स्थित है - बीकानेर
30) राजस्थान में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागु हो चूका है - चार बार
31) राजस्थान लोक सेवा आयोग में कितने सदस्य होते है - सात
32) राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य के साथ लगती है - मध्यप्रदेश
33) कोठारी - मेजा बांध , बनास - बीसलपुर बांध, माही - बजाज सागर बांध, जाखम - उदयसागर - में से कौनसा एक सुमेलित नहीं है - जाखम - उदयसागर बांध
34) राजस्थान कौनसा समुदाय घुमक्कड़ है (सहरिया , रायका, गाडियाँ लुहार , गरासिया) - गाडिया लुहार
35) सेंट गोबेन कम्पनी का उत्पाद है - ग्लास
36) राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं - जगतपुर (उदयपुर)
37) राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है - अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा
38) सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है- चंदेरिया (चित्तौड़गढ़)
39) राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है- बांसवाड़ा व डूंगरपुर
40) हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है - केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
Top 40 question quiz
📌राजस्थान जीके प्रश्नोतरी 3
📌 GK क्विज 2017 _ 2
📌Rajasthan top question answer 1
आपकी राय
ये पोस्ट आपको कैसी लगी,
इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सुझाव या सलाह है तो कमेंट के माध्यम से बता सकते है जिससे हम और अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
हमारे ब्लॉग पर आने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद।इसी तरह हमारा मनोबल बढाते रहिये !