रविवार, 8 अक्तूबर 2017

Ponds Tricks Of Rajasthan In Hindi

राजस्थान के Ponds तालाबों की Tricks



Rajasthan के Pond ट्रिक्स में , Ponds Short Tricks of Rajasthan , राजस्थान में तालाब , Rajasthan ke talab , rajasthan ke talabon ki tricks , तालाब शॉर्ट ट्रिक्स , राजस्थान का भूगोल ट्रिक्स , Geography Tricks Of Rajasthan , Ponds Tricks , पोंड्स राजस्थान के , Ponds ट्रिक्स , rajasthan quiz Ponds,


पाली जिले के प्रमुख तालाब ?

पाली जिले के pond की शॉर्ट Gk Tricks. इस tricks द्वारा आप Pali Districts में स्थित तालाबों को याद कर सकते हो। ट्रिक्स इस प्रकार है - पाली तालाब हेमू दा ( का है)। नीचे ट्रिक्स का विस्तार दिया गया है।
ट्रिक = पाली तालाब हेमू दा ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
पाली तालाब पाली जिले के तालाब
हे हेमावास तालाब
मू मुथाना तालाब
दा दांतीवाड़ा तालाब


सवाई माधौपुर जिले के मुख्य तालाब ?

Swai madhoupur के तालाबों को याद करने के लिए आपको हमारे द्वारा दी जा रही ट्रिक्स को याद कर लेना है कि सवा ताला सुख का जंग हैं। नीचे ट्रिक्स के विस्तार से समझने में आसानी होगी।
ट्रिक = सवा ताला सुख का जंग हैं ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
सवा ताला सवाई माधोपुर के मुख्य तालाब
सुख सुखसागर तालाब
का कालासागर तालाब
जंग जंगली तालाब
हैं ×××××


भीलवाड़ा जिलें के मुख्य तालाब ?
Bhilwara Jile में स्थित Ponds को को याद करने के लिए Shorts ट्रिक्स । भीलवाड़ा जिले के प्रमुख तालाब है मेजा तालाब , सरेरी तालाब तथा खारी तालाब । मतलब tricks होगी - Bhil Talab me sre khan।
ट्रिक = भील तालाब में सरे खां ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
भील तालाब भीलवाड़ा जिले के तालाब
में मेजा तालाब
सरे सरेरी तालाब
खां खारी तालाब


भरतपुर जिलें में स्थित तालाब ?

ट्रिक्स को आप इस प्रकार समझ सकते हो कि कोई दोस्त किसी को कह रहा है , इस तालाब को 12 पाव से भर लो। तो दोस्तो देखा आपने Gk my web द्वारा दी जा रही राजस्थान जनरल नॉलेज की ट्रिक्स कितनी आसानी से याद हो रही है।
ट्रिक = भर तालाब 12 पाव ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
भर तालाब भरतपुर के तालाब
12 बारेठा तालाब
पाव पार्वती तालाब


Also read this topics : -


बूँदी जिले में स्थित प्रमुख तालाब ?

मतलब " तालाब की बून्द बह गई।" हमें बूँदी जिले में स्थित तालाब याद रखने के लिए इस ट्रिक्स को याद रखना हैं - तालाब से एक बून्द बह गई। बूँदी जिलेके तालाब है कीर्ति मोरी , हिंडोली और बरडा तालाब।
ट्रिक = बूंद तालाब की बही ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
बूंद तालाब बूँदी के तालाब
की कीर्ति मोरी तालाब
बरडा तालाब
ही हिंडोली तालाब


इस प्रकार की और Gk Tricks प्राप्त करने या पढ़ने के लिए आप हमारी साइट पर विजिट करते रहे ।
हमारे द्वारा प्रस्तुत की जा रही ट्रिक्स से आपको किस प्रकार हेल्प मिल रही है को comment द्वारा हमें बताना न भूलें।
अगर आपके पास भी कोई ऐसी ट्रिक्स हैं जिन्हें आप यहां प्रकाशित करवाना चाहते हो तो contect us पेज पर जाकर अपने नाम सहित हमें Email करे।
Tricks को आपके नाम सहित प्रकाशित किया जाएगा। धन्यवाद।