बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

राजस्थान के दुर्गों की शॉर्ट ट्रिक्स

Rajasthan के Forts की short ट्रिक्स


Rajasthan ke durg , fort of rajasthan , किलों की short Trick , राजस्थान के किले , राजस्थान के दुर्गों की ट्रिक्स , short tricks राजस्थान के दुर्ग , rajasthan के दुर्ग , Rajasthan के fort की tricks , short tricks rajasthan ke kile , फोर्ट ऑफ राजस्थान , gk ट्रिक्स rajasthan के durgon ki , Forts tricks , fort short tricks , fort tricks online , download fort tricks ,

राजस्थान के दुर्ग जो गिरि व वन दुर्ग की श्रेणी में आते हैं ?

वे दुर्ग जो किसी उच्च पहाड़ी या पर्वत पर स्थित हो तथा जिसके चारों ओर पर्वत श्रेणियां , वन , दलदल और कांटेदार झाड़ियां हो , गिरी व वन श्रेणी के दुर्गों में गिने जाते हैं। सवाई माधौपुर के रणथम्भोर , भरतपुर के बयाना या विजयमन्दिरगढ़ तथा त्रिभुवनगढ़ इसी श्रेणी के दुर्गों में आते हैं।
ट्रिक =गिरा वन त्रि बयावी रण ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गिरा वन गिरि व वन दुर्ग
त्रि त्रिभुवनगढ़(बयाना)
बयावी बयाना दुर्ग/विजयमन्दिरगढ़
रण रणथम्भौर दुर्ग(सवाई माधौपुर)


राजस्थान के दुर्ग जो धान्वन दुर्ग की श्रेणी में आते है ?
धान्वन दुर्गों में वे दुर्ग आते हैं जो मरुस्थल में बना हो तथा जिसके इर्द गिर्द झाड़ झंखाड़ तथा उबड़ खाबड़ जमीन हो। चुरू का किला , नागौर का अहिच्छत्रगढ़ या नाग दुर्ग , जैसलमेर का सोनारगढ़ , हनुमानगढ़ का भटनेर दुर्ग तथा बीकानेर का जूनागढ़ दुर्ग इसी श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। short tricks नीचे दी गई है।
ट्रिक =धान चुना,सोना भजु।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
धान धान्वन दुर्ग
चु चुरू का किला
ना नागदुर्ग,नागौर
सोना सोनारगढ़,जैसलमेर
भटनेर,हनुमानगढ़
जु जूनागढ़,बीकानेर


राजस्थान के दुर्ग जो जल दुर्ग की श्रेणी में आते हैं ?

वे दुर्ग जिसके चारों ओर बहुत दूर तक जल ही जल हो , जल दुर्ग कहलाते हैं। झालावाड़ का गागरोण दुर्ग , चित्तौड़गढ़ का भैंसरोडगढ़ दुर्ग , धौलपुर का शेरगढ़ तथा बारां का शेरगढ़ या कोशवर्धन गढ़ जल दुर्ग के अंतर्गत आते हैं।
ट्रिक = जला दू गाय भैंस और 2 शेर को।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जला दू जल दुर्ग
गाय गागरोन दुर्ग(झालावाड़)
भैंस भैंसरोडगढ़(चित्तौड़)
और ×××××
2शेर 1.शेरगढ़(धौलपुर)
2शेर को 2.शेरगढ़/कोशवर्धन(बारां)


सीकर जिले में स्थित दुर्ग ? (Fort In Sikar)
सीकर जिले में दो दुर्ग है। फतेहगढ़ दुर्ग का निर्माण कायमखानियों ने करवाया था जो ददेरवा के चौहान एवं गोगाजी के वंशज थे। लक्ष्मणगढ़ सीकर के पश्चिम में स्थित इस किले का निर्माण 1805 ई. में रावराजा लक्ष्मणसिंह ने करवाया था।
ट्रिक = सीताफल।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
सीता सीकर जिले में स्थित दुर्ग
फतेहगढ़
लक्ष्मणगढ़


कुम्भलगढ़ दुर्ग के भव्य द्वार,जो कुंभा द्वारा निर्मित हैं ?

कुम्भा द्वारा निर्मित कुम्भलगढ़ के भव्य द्वार राजसमन्द जिले में स्थित इस दुर्ग का निर्माण कुंभा ने शिल्पी मण्डन के देखरेख में मौर्य शासक सम्प्रति द्वारा निर्मित एक प्राचीन दुर्ग के ध्वंसावशेषों पर करवाया। कुम्भा द्वारा निर्मित औरठ पोल , हल्ला पोल , हनुमान पोल , विजय पोल और रामपाल कुम्भलगढ़ के भव्य द्वार हैं। इन सभी द्वारों को gk my web द्वारा प्रस्तुत ट्रिक से याद रखने में आसानी होगी।
ट्रिक = कुम्भा द्वार ओह हनु वीरा ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
कुम्भा द्वार कुम्भलगढ़ दुर्ग में स्थित द्वार
औरठ पोल
हल्ला पोल
हनु हनुमान पोल
वी विजय पोल
रा राम पोल

राजस्थान जीके के इन Short Tricks को भी पढ़ें : -

विश्व विरासत में शामिल राजस्थान के दुर्ग ?
विश्व विरासत में शामिल राजस्थान के दुर्ग विश्व विरासत की सूची में राजस्थान के छः दुर्ग है। जिनमें चित्तौड़ का भैंसरोडगढ़ दुर्ग , राजसमंद का कुंभलगढ दुर्ग , झालावाड़ का गागरोण दुर्ग , जैसलमेर दुर्ग का सोनार दुर्ग , सवाई माधौपुर का रणथंभौर दुर्ग , जयपुर का आमेर दुर्ग शामिल हैं।
ट्रिक = 20 चीकू गाजर आम ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
20 विश्व विरासत में शामिल दुर्ग
ची चित्तौड़ दुर्ग
कू कुंभलगढ़ दुर्ग
गा गागरोण दुर्ग
जैसलमेर दुर्ग
रणथम्भौर दुर्ग
आम आमेर दुर्ग