शनिवार, 14 अक्तूबर 2017

राजस्थान के प्रजामण्डल आंदोलन की इन Short Tricks को जरूर याद कर ले exam में नहीं होंगे Confusion

Short Tricks Prajamandal Movements In Rajasthan

Prajamandal trick , prajamandal movement in rajasthan , rajasthan me prajamandal , प्रजामण्डल की ट्रिक , राजस्थान में प्रजामण्डल आंदोलन , prajamandal movement tricks , प्रजामण्डल आंदोलन in rajasthan , rajasthan में आंदोलन , प्रजामण्डल आंदोलन राजस्थान में , prajamandalon की स्थापना , प्रजामण्डल Constitutor in Rajasthan , प्रजामण्डलों के स्थापक trick से , ट्रिक से सवाल हल कर सेकेंड में , prajamandal Constitutor Tricks , rajasthan tricks prajamandal Constitutor , short tricks prajamandal Constitutor ,


जोधपुर/मारवाड़ प्रजामंडल की स्थापना करने वाले ?

1920 ई. में जयनारायण व्यास , आनन्दराज सुराणा , भंवरलाल सर्राफ ने मारवाड़ सेवा संघ नामक संस्था की मारवाड़ में पहली राजनीतिक संस्था की स्थापना की। इसके बाद मारवाड़ हितकारिणी सभा का गठन किया गया। 1932 ई. में सरकार ने मारवाड़ हितकारिणी सभा , मारवाड़ यूथ लीग तथा बाल भारत सभा को अवैध घोषित किया गया। इसके बाद जोधपुर में उत्तरदायी सरकार की स्थापना एवं नागरिक अधिकारों की रक्षा हेतु जोधपुर प्रजामण्डल की स्थापना की गई।
ट्रिक =जो भसे अभय।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जो जोधपुर प्रजामंडल
भसे भवरलाल सर्राफ
अचलेश्वर प्रसाद शर्मा
भय अभयमल जैन


शाहपुरा प्रजामण्डल की स्थापना करने वाले ?

शाहपुरा प्रजामण्डल की स्थापना माणिक्य लाल वर्मा के सहयोग से लादूराम व्यास , अभयसिंह डांगी एवं रमेशचन्द्र औझा ने की। short trick dwara yaad kijie shahpura praja mandal ki sthapna karne wale vyaktiyon ko.
ट्रिक = शाह रमे अला।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
शाह शाहपुरा प्रजामंडल
रमे रमेशचंद्र ओझा
अभ्यसिंह डांगी
ला लादूराम व्यास


सिरोही प्रजामंडल की स्थापना करने वाले ?
सिरोही में सिरोही प्रजामण्डल से पहले कुछ युवकों द्वारा 1934 ई. में प्रजामण्डल की स्थापना का प्रयास किया गया था , लेकिन वह प्रयास सफल नही हो सका। सिरोही प्रजामण्डल की स्थापना करने वाले व्यक्तियों की ट्रिक याद कीजिए आसानी से।
ट्रिक = सिर गोध घीरा पूनम।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
सिर सिरोही प्रजामंडल
गो गोकुल भाई भट्ट
धर्मचंद सुराणा
घी घीसालाल
रा रामेश्वर दयाल
पूनम पूनमचन्द


झालावाड़ प्रजामण्डल के स्थापक ?

झालावाड़ प्रजामण्डल की स्थापना करने वाले व्यक्तियों की short Trick है : - झाला कम मांग। कितनी आसानी से याद हो सकती है ट्रिक्स।
ट्रिक = झाला कम मांग।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
झाला झालावाड़ प्रजामण्डल के स्थापक
कन्हैयालाल मित्तल
मकबूल आलम
मांग मांगीलाल भव्य


मेवाड़ प्रजामंडल के स्थापनकर्ता ?

मेवाड़ प्रजामण्डल आंदोलन का श्रेय माणिक्यलाल वर्मा को जाता है। मेवाड़ में माणिक्यलाल के प्रवेश पर रोक होने के कारण उन्होंने मेवाड़ प्रजामण्डल की स्थापना की योजना अजमेर में बनाई।
ट्रिक = मेरो बलमा भूरो।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
मेरो मेवाड़ प्रजामंडल
बल बलवंतसिंह मेहता
मा माणिक्यलाल वर्मा
भूरो भूरेलाल


इन्हें भी पढ़ें : -

बाँसवाड़ा प्रजामण्डल के स्थापक ?
बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना के बाद श्री मणिशंकर नागर को अध्यक्ष तथा धूलजी भाई को मंत्री नियुक्त किया गया। 1946 ई. में भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी के बांसवाड़ा की राजनीति में प्रवेश करने के साथ ही प्रजामण्डल की शक्ति और प्रभाव में वृद्धि हुई।
ट्रिक = बाँस धूल में भूल।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
बाँस बाँसवाड़ा प्रजामण्डल के स्थापक
धूल धूलजी भाई
में मणिशंकर
भूल भुपेंद्रलाल त्रिवेदी


जिन प्रजामण्डलों की स्थापना प्रजामण्डल से बाहर हुई ?

केवल जैसलमेर , सिरोही और बीकानेर प्रजामण्डल को छोड़कर सभी प्रजामण्डलों की स्थापना अपने क्षेत्र के अंतर्गत ही हुई। वे प्रजामण्डल जिनकी स्थापना प्रजामण्डल के क्षेत्र से बाहर हुई , उनकी Short Tricks ,
ट्रिक = जै जोधा सिर में बम्ब बिका काले।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जै जोधाजैसलमेर की जोधपुर में
सिर में बम्बसिरोही की बम्बई में
बिका कालेबीकानेर की कलकत्ता में


कोटा प्रजामंडल की स्थापना करने वाले ?

Kota प्रजामण्डल की स्थापना पहले 1934 ई. हाड़ौती प्रजामण्डल के नाम से नयनूराम शर्मा एवं प्रभुलाल विजय ने की । कोटा praja mandal की स्थापना करने वाले व्यक्तियों की Gk Tricks ,
ट्रिक =कोन प्रभू।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
कोकोटा प्रजामंडल
नयनूराम शर्मा
प्रभूप्रभूलाल विजय


धौलपुर प्रजामंडल की स्थापना करने वाले ?
Dhoulpur praja mandal ki sthapna shri krishn datta paliwal , mulchand , jwala prasad jigyasu ने की। Short Tricks से याद करें।
ट्रिक = धौ कर मू जावा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
धौधौलपुर प्रजामंडल
करकृष्णदत्त पालीवाल
मूमूलचंद
जावाज्वालाप्रसाद जिज्ञासू


जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना करने वाले ?

1945 ई. में mithalal vyas ने जोधपुर में जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना की। इस प्रजामण्डल को असफल बनाने हेतु सामंती तत्वों ने जैसलमेर राज्य लोक परिषद की स्थापना की।
ट्रिक = जैसल मीठा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जैसलजैसलमेर प्रजामण्डल के स्थापक
मीठामीठालाल व्यास


किशनगढ़ प्रजामण्डल की स्थापना करने वाले ?

Kishangadh Praja mandal की Sthapna करने वाले व्यक्तियों की short Tricks Hindi में। कांतिलाल चौथानी एवं जमालशाह ने किशनगढ़ प्रजामण्डल की स्थापना की।
ट्रिक = किस का जमा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
किसकिशनगढ़ प्रजामण्डल के स्थापक
काकांतिलाल चौथाणी
जमाजमालशाह


जयपुर प्रजामंडल की स्थापना करने वाले ?
जयपुर प्रजामण्डल की स्थापना कपूरचंद पाटनी एवं जमनालाल बजाज के प्रयासों से हुई। 1931 ई. में जयपुर राज्य प्रजामण्डल का पुनर्गठन किया गया। चिरंजीलाल मिश्र को अध्यक्ष तथा शास्त्रीजी को मंत्री बनाया गया।
ट्रिक =जयकपुर।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जयजयपुर प्रजामंडल के स्थापक
कपुरकर्पूरचन्द पाटनी


बूंदी प्रजामंडल की स्थापना करने वाले ?

बूँदी प्रजामण्डल की स्थापना कांतिलाल ने की। हरिमोहन माथुर एवं बृजसुन्दर द्वारा बूँदी राज्य लोकपरिषद की स्थापना की गई।
ट्रिक =बूंका।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
बूंबूंदी प्रजामंडल
काकान्तिलाल छौगाणी


करौली प्रजामण्डल के स्थापनकर्ता ?

Karauli prjamandal की स्थापना करने वाले व्यक्ति Gk Short Tricks में । कितनी आसान ट्रिक है - कर त्रिचिम।
ट्रिक = कर त्रिचिम।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
करकरौली प्रजामंडल
त्रित्रिलोकचंद माथुर
चिचिरंजीलाल वर्मा
मदन सिंह


भरतपुर प्रजामण्डल के स्थापक ?
मैकेंजी की दमनकारी नीतियों के विरोध में भकरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना की गई। नेहरू की प्रेरणा से गोकुलचन्द वर्मा , गौरीशंकर मित्तल आदि व्यक्तियों ने मिलकर भरतपुर कांग्रेस मण्डल की स्थापना की। इसके बाद भरतपुर प्रजामण्डल की स्थापना गोपीलाल यादव , किशनलाल जोशी , आदित्येन्द्र , देशराज तथा जुगलकिशोर ने मिलकर की।
ट्रिक = भर गोपी किशन आ जुग दे।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
भरभरतपुर प्रजामण्डल के स्थापक
गोपीगोपीलाल यादव
किशनकिशनलाल जोशी
आदित्येन्द्र
जुगजुगलकिशोर
देदेशराज ठाकुर


कुशलगढ़ प्रजामण्डल की स्थापना करने वाले ?

कुशलगढ़ प्रजामण्डल की स्थापना भंवरलाल निगम व कन्हैयालाल सेठिया ने की। शॉर्ट ट्रिक्स द्वारा आसानी के याद हो जाएगा।
ट्रिक = कुशल भंवर काना।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
कुशलकुशलगढ़ प्रजामण्डल के स्थापक
भंवरभंवरलाल निगम
कानाकन्हैयालाल सेठिया


प्रतापगढ़ प्रजामण्डल के स्थापक ?
1945 ई. में चुन्नीलाल एवं अमृतलाल के प्रयासों से प्रतापगढ़ प्रजामण्डल की स्थापना की गई। gk my web dwara bnai gi rajasthan gk ki short trick की एक विशेषता है कि जो ट्रिक जिससे संबंधित है उनको भी ट्रिक में शामिल किया गया है।
ट्रिक = प्रताप ने अमृत चुना।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
प्रतापप्रतापगढ़ प्रजामण्डल के स्थापक
ने××××
अमृतअमृतलाल
चुनाचुन्नीलाल


बीकानेर Prajamandal के स्थापक ?

Bikaner प्रजामण्डल की स्थापना वैद्य मघाराम व लक्ष्मणदास स्वामी ने की। 22 जुलाई , 1942 को बाबू रघुवर दयाल गोयल ने बीकानेर राज्य प्रजा परिषद की स्थापना की गई।
ट्रिक = बिका मल।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
बिका बीकानेर प्रजामंडल
मधाराम वैध
लक्ष्मणदास स्वामी


अलवर प्रजामण्डल के स्थापक ? (erector of Alwar Prajamandal)

पंडित हरिनारायण शर्मा एवं कुंजबिहारी मोदी ने अलवर प्रजामण्डल की स्थापना की। अलवर प्रजामण्डल के स्थापककर्ताओं की Short Gk Trick हिन्दी में।
ट्रिक = अलहरी कुंज।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
अल अलवर प्रजामंडल
हरी हरिनारायण शर्मा
कुंज कुंजबिहारी मोदी


डूंगरपुर प्रजामंडल के स्थापक।
बालगंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर भोगीलाल पांडया की अध्यक्षता में डूंगरपुर प्रजामण्डल की स्थापना की गई। डूंगरपुर प्रजामण्डल के संस्थापक सदस्यों में गौरीशंकर उपाध्याय , हरिदेव जोशी , शिवलाल कोटडिया , माणिक्यलाल वर्मा आदि शामिल थे।
ट्रिक = डूंभो शिकु छगन ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
डू डूंगरपुर प्रजामंडल
भो भोगीलाल पांड्या
शि शिवलाल कोटडिया
कू कुरीचंद जैन
छगन छगनलाल मेहता


1931 में स्थापित प्रजामण्डल ?

1931 ई. में जयपुर एवं बूँदी प्रजामण्डल की स्थापना की गई। जयपुर में प्रथमतः 1931 ई. में कर्पूरचंद पाटनी की अध्यक्षता में गठित तथा 1936 - 37 ई. में चिरंजीलाल मिश्र की अध्यक्षता में पुनः स्थापित।
ट्रिक = तीनेक बून्द जाय।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
तीन एक 31 में स्थापित
बून्द बूँदी प्रजामण्डल
जाय जयपुर प्रजामण्डल


1934 में स्थापित प्रजामण्डल ?

हाड़ौती प्रजामण्डल के नाम से कोटा प्रजामण्डल का गठन 1934 ई. में किया गया था। मारवाड़ प्रजामण्डल का गठन 1934 ई. किया गया। इस Trick द्वारा आप 1934 ई. में स्थापित प्रजामण्डलों को आसानी से याद रख पाओगे।
ट्रिक = तीन चार को मार।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
तीन चार 34 में स्थापित
को कोटा प्रजामण्डल
मार मारवाड़ प्रजामण्डल


1936 ई. में स्थापित प्रजामण्डल ?
1936 ई. में धौलपुर प्रजामण्डल तथा बीकानेर प्रजामण्डल की स्थापना की गई। सरल ट्रिक्स 1936 में स्थापित प्रजामण्डलों को याद करने की हमारे डकार बनाई गई हैं।
ट्रिक = तीन दूनी छह धौबी।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
तीन दूनी छह36 में स्थापित
धौधौलपुर प्रजामण्डल
बीबीकानेर प्रजामण्डल,4अक्टू.


1938 ई.में स्थापित प्रजामण्डल ?

अलवर , मेवाड़ , भरतपुर तथा शाहपुरा प्रजामण्डल की स्थापना 1938 ई. में की गई। 24 अप्रैल , 1938 को मेवाड़ , दिसंबर ,1938 को भरतपुर ,18 अप्रैल , 1938 को शाहपुरा प्रजामण्डल की स्थापना की गई।
ट्रिक = तीन अठे अलमारी में भरशा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
तीन अठे38(1938ई.) में स्थापित
अलमारीअलवर प्रजामण्डल
मेंमेवाड़ प्रजामण्डल,24अप्रैल
भरभरतपुर प्रजामण्डल,दिस.
शाशाहपुरा प्रजामण्डल,18अप्रैल


प्रजामण्डल जिनकी स्थापना 1939ई. में हुई ?

किशनगढ़ प्रजामण्डल की स्थापना 1939 ई. में , सिरोही प्रजामण्डल की स्थापना 23 जनवरी , 1939 को तथा करौली प्रजामण्डल की स्थापना अप्रैल , 1939 में की गई।
ट्रिक = तीन तिये नौ किश करसी।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
तीन तिये नौ39(1939ई.) में स्थापित
किशकिशनगढ़ प्रजामण्डल
करकरौली प्रजामण्डल,अप्रैल
सीसिरोही प्रजामण्डल,23जन.


1942 ई. में स्थापित प्रजामण्डल ?

अप्रैल , 1942 को Kushalgadh praja mandal की स्थापना की गई। aasan gk short tricks , rajasthan gk tricks hindi men.
ट्रिक = चार दो कुशल।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
चार दो42 (1942 ई.)में स्थापित
कुशलकुशलगढ़ प्रजामण्डल,अप्रैल


1944 ई. में स्थापित प्रजामण्डल ?
Dungarpur praja mandal की स्थापना 1 August , 1944 ई. को की गई। प्रजामण्डल के अन्य सदस्यों में कुरीचंद जैन , छगनलाल मेहता शामिल थे।
ट्रिक = चार डूंगर।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
चार44(1944) में स्थापित
डूंगरडूंगरपुर प्रजामण्डल,1अगस्त


1945 ई. में स्थापित प्रजामण्डल ?

प्रतापगढ़ , बांसवाड़ा तथा जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना 1945 ई. में की गई। बांसवाड़ा प्रजामण्डल की स्थापना 27 मई , 1945 ई. को तथा 15 दिसम्बर , 1945 को जैसलमेर प्रजामण्डल की स्थापना की गई।
ट्रिक = चार पाँच प्रताप बाँस जैसा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
चार पाँच45 (1945) में स्थापित
प्रतापप्रतापगढ़ प्रजामण्डल
बाँसबाँसवाड़ा प्रजामण्डल,27मई
जैसाजैसलमेर प्रजामण्डल,15दिस.


1946 ई. में स्थापित प्रजामंडल ?

झालावाड़ प्रजामण्डल की स्थापना 25 नवंबर , 1946 ई. को मांगीलाल भव्य , कन्हैयालाल मित्तल व मकबूल आलम ने गठन किया।
ट्रिक = चार छः झाल।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
चार छः46 (1946) में स्थापित
झालझालावाड़ प्रजामण्डल,25नव.